लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बुधवार से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्वी यूपी में जहां भारी वर्षा की संभावना है, वहीं पश्चिमी जिलों में भी मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। राजधानी लखनऊ में बुधवार दिन में मध्यम और रात में भारी वर्षा के आसार हैं, जो गुरुवार तक बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 19 सितंबर के बाद से बारिश का असर धीरे-धीरे कम होगा।
सबसे ज्यादा बारिश बाराबंकी में
मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक 146 मिमी बारिश बाराबंकी में दर्ज की गई। गोंडा के कर्नलगंज में 141 मिमी, बहराइच के महसी में 119 मिमी, कैसरगंज में 112 मिमी और नानपारा में 105 मिमी वर्षा हुई। लखीमपुर के शारदानगर में 104.4 मिमी और अयोध्या में 93.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बुधवार को भी सबसे ज्यादा वर्षा पूर्वी उत्तर प्रदेश में होगी, हालांकि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और इनके आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट की सूची
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, अंबेडकर नगर और नजदीकी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
बिजली गिरने की आशंका
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर सहित आसपास के जिलों में वज्रपात होने की संभावना जताई गई है।
साभार सहित
- आगरा DM का एक्शन, तहसील सदर के सुनवाई केंद्रों का औचक निरीक्षण, लंबित नोटिसों के निस्तारण का अल्टीमेटम - January 29, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय एकता की नई मिसाल; इंटरस्टेट यूथ प्रोग्राम में गुजरात और यूपी की संस्कृतियों का मेल, युवाओं ने सीखे योग और अनुशासन - January 29, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय एकता की नई मिसाल; इंटरस्टेट यूथ प्रोग्राम में गुजरात और यूपी की संस्कृतियों का मेल, युवाओं ने सीखे योग और अनुशासन - January 29, 2026