बिजली घर पर व्यापारियों का प्रदर्शन, बुलानी पड़ी पुलिस

BUSINESS POLITICS REGIONAL

व्यापारियों ने लगाया विद्युत विभाग के जेई लगाया अभद्रता का आरोप
पुलिस और विद्युत विभाग के एसडीओ ने व्यापारियों को समझा बुझाकर किया शांत

मथुरा। शनिवार की दोपहर को वृंदावन के रंगजी के बगीचा स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल वृंदावन इकाई के व्यापारी एवं पदाधिकारियों के द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी और अध्यक्ष आलोक बंसल के द्वारा विद्युत विभाग के एसडीओ संदीप वार्ष्णेय के कार्यालय पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही साथ ही सभी व्यापारियों के द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

व्यापारियों की विद्युत विभाग के जेई नोकझोंक भी हुई।

इस दौरान व्यापारियों ने विद्युत विभाग के जेई पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया। व्यापारियों का कहना है कि जब विरोध प्रदर्शन करने के लिए विद्युत विभाग के कार्यालय पर पहुंचे, तो मौके पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी के रूप में जेई मौजूद थे। लेकिन उन्होंने व्यापारियों से अभद्रता की। साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इस विरोध प्रदर्शन की सूचना पुलिस को भी दे दी गई। जिसके बाद मथुरा गेट चौकी प्रभारी दीपक तिवारी, एसआई प्रबल प्रताप सिंह, एसआई अशोक कुमार मौके पर पहुंच गये। उनके द्वारा व्यापारियों को समझाकर मामले को शांत कराया।

व्यापार मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने कहा कि इन दिनों विद्युत विभाग के द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

विद्युत विभाग के द्वारा कई घंटे तक विद्युत कटौती की जाती है। जिसकी पहले से कोई भी सूचना नहीं दी जाती है। जिसके चलते व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग से व्यापार मंडल पहले भी शिकायत कर चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी व्यापार मंडल की मांगे पूरी नहीं की गई है। वही साथ ही अध्यक्ष धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने कहा कि विद्युत विभाग में कई अधिकारी तो शालीन है, लेकिन कुछ अधिकारी लोगों के साथ हमेशा ही अभद्रता का प्रयोग करते हैं।

साथ ही इस मौके पर बोलते हुए विद्युत विभाग के एसडीओ संदीप वार्ष्णेय ने कहा कि आज व्यापारियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया है। उनकी सभी मांगों को सुना गया है। साथ ही उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वही संदीप वार्ष्णेय ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना आरडीएसएस के तहत वृंदावन में पुराने और जर्जर पड़े तारों की मरम्मत एवं नए तार लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते विद्युत कटौती की जा रही है, लेकिन व्यापारियों के सहूलियत को देखते हुए मरम्मत एवं नए तार लगाने का कार्य सुबह किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा की गई हर कटौती की सभी को पहले ही सूचना दे दी जाती है।
एसडीओ संदीप वार्ष्णेय ने कहा कि जिस तरह से व्यापारियों ने आज प्रदर्शन किया है, यदि उनके द्वारा इस तरह की पुनरावृत्ति की जाएगी, तो विद्युत विभाग को पुलिस कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा।