agra vikas manch

निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर 29 को, पहले यहां पंजीकरण कराएं, पुराने पर्चे साथ लाएं, डॉ. ज्ञान प्रकाश ने की बड़ी घोषणा

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. विश्व हृदय दिवस पर 29 सितंबर, 2021 दिन बुधवार को आगरा विकास मंच एवं मैक्स हॉस्पिटल, साकेत, दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क हृदय रोग जांच सेवा शिविर जैन मंदिर, दादाबाड़ी शाहगंज, आगरा पर प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में आगरा विकास मंच के वरिष्ठ डॉक्टर्स के साथ मैक्स हॉस्पिटल हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेका कुमार एवं विख्यात लंग्स ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ व हृदय रोग सर्जन डॉ. राहुल चंदोला हृदय रोगियों का परीक्षण करेंगे। यह जानकारी जयपुर हाउस स्थित जगदंबा मेडिकेयर पर  पोस्टर विमोचन के दौरान पत्रकार वार्ता में दी गई।

11 बजे से संगोष्ठी

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि 29 सितंबर को ठीक 11:00 बजे शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को डॉक्टर विवेका कुमार एवं राहुल चंदोला हृदय रोग से बचाव एवं एवं मेडिकल साइंस द्वारा की गई नवीन खोजों की जानकारी देंगे। सम्मान समारोह भी होगा।

9 बजे से मरीजों का परीक्षण

मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मेडिकल प्रकोष्ठ के सभी डॉक्टर्स 9 से 11 बजे मरीजों को देखेंगे। दिल्ली भेजे जाने वाले मरीजों का चयन करेंगे। दिल्ली से आ रहे डॉक्टर्स एंजियोप्लास्टी सर्जरी के लिए मरीजों का चयन करेंगे।

सभी जांचें फ्री

मेडिकल प्रकोष्ठ के डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि शिविर में ईको, ईसीजी, एक्सरे, रक्त जांच एवं अन्य जांचें पूर्व की भांति निःशुल्क होगी।

यहां कराएं परीक्षण

शिविर में परीक्षण कराने के लिए डॉक्टर सुनील शर्मा नवदीप हॉस्पिटल, डॉ रमेश धमीजा शाहगंज, डॉ बीके अग्रवाल जयपुर हाउस, डॉ विजय कत्याल जयपुर हाउस, डॉक्टर अरुण जैन बोदला, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश प्रोफेसर कॉलोनी हरीपर्वत, विकास जैन साकेत कॉलोनी, डॉ बीके गुप्ता मानस नगर, डॉ. अंशुल धमीजा, डॉक्टर जयबाबू एवं नयन ऑप्टिक्स अंजना टॉकीज के पास पर मरीजों को पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 28 सितम्बर तक पंजीकरण कराए जा सकते हैं। पूर्व पंजीकरण के बिना कोई भी मरीज नहीं देखा जाएगा।

चिकित्सकों की अपील

मेडिकर प्रकोष्ठ के डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. विकास जैन डॉ. सुनील शर्मा, डॉ रमेश धमीजा, डॉ. वीके गुप्ता, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अरुण जैन, डॉक्टर जय बाबू ने कहा कि सभी हृदय रोगी शिविर का लाभ उठाएं।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर अध्यक्ष सीए अरुण अग्रवाल, महामंत्री सुशील जैन, प्रवक्ता संदेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य कमल चंद जैन,जयराम दास, महेंद्र जैन, विजय सेठिया, अरविंद शर्मा गुड्डू आदि मौजूद थे। संचालन संदेश जैन ने किया।

डॉ. ज्ञान प्रकाश की घोषणा

डॉक्टर को दूसरा भगवान क्यों कहा जाता है, यह डॉ ज्ञान प्रकाश ने सिद्ध किया है। उन्होंने एक बच्चे की सर्जरी के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में 51 हजार का चेक मैक्स हॉस्पिटल भेजने की घोषणा की है। आगरा विकास मंच के सभी डॉक्टर एवं साथियों ने डॉ ज्ञान प्रकाश के इस कदम को अनुकरणीय बताए हुए सराहना की है। मंच के सदस्यों ने कहा कि देव रूप डॉ ज्ञान प्रकाश का यह आर्थिक सहयोग हृदय रोग शिविर की सफलता का प्रमाण है।

Dr. Bhanu Pratap Singh