आईसीसी की नई रैंकिंग जारी, हार्दिक पांड्या को जबरदस्त फायदा – Up18 News

आईसीसी की नई रैंकिंग जारी, हार्दिक पांड्या को जबरदस्त फायदा

SPORTS

एशिया कप 2023 के बीच एक बार फिर से आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्हें रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।

हार्दिक पांड्या टी20 रैंकिंग में नंबर दो ऑलराउंडर बने 

हार्दिक पांड्या की बात करें तो टी20 की ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अब वे नंबर दो पर पहुंच गए हैं। यहां पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठे हैं। उनकी रेटिंग 288 की है। वहीं हार्दिक पांड्या 240 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर हैं। इसके बाद नंबर आता है अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का, जिनकी रेटिंग 224 की है। यानी हार्दिक पांड्या बहुत जल्द नंबर एक पर तो नहीं पहुंच पाएंगे, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उनकी नंबर एक की कुर्सी को कोई खतरा हो, क्योंकि नंबर दो और तीन के बीच में रेटिंग का अच्छा खासा फासला है।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में हार्दिक पांड्या नंबर दस पर पहुंचे

वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या नंबर दस के ऑलराउंडर बन गए हैं। उनकी रेटिंग 220 की है। यहां पर भी शाकिब अल हसन नंबर एक ऑलराउंडर हैं। उनकी रेटिंग 372 की है। मोहम्मद नबी यहां पर 302 की रेटिंग लेकर नंबर दो पर हैं। हार्दिक पांड्या ने नेपाल के खिलाफ आठ ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया था।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh