नई दिल्ली। हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक, ये गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। मलिक का बगीचा अब्दुल मलिक का ही था, जहां अवैध निर्माण हटाने के लिए प्रशासन गया था। इसके बाद हिंसा हुई थी।
अब्दुल पर जमीनों पर गैरकानूनी कब्जे करने का आरोप
हल्द्वानी में हुई हिंसा में कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। पुलिस हिंसा के मास्टरमाइंड्स में से एक अब्दुल मलिक की तलाश कर रही थी। आरोप हैं कि अब्दुल मलिक ने गैरकानूनी ढंग से जमीनों पर कब्जा कर उन्हें नाजायज ढंग से बेचा था।
बनभूलपुरा में जहां अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई, उस जगह को भी ‘मलिक का बगीचा’ कहा जाता है। इसके साथ ही प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा ह, कि जिन घरों से पत्थर चलाए गए उनका कानूनी स्टेटस क्या है?
– एजेंसी
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025