भारत सरकार NCERT के पाठयक्रम में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा लंबे समय से यह कहती आई है कि इतिहास में आक्रमणकारियों और मुगलों को महिमामंडित किया हुआ है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद NCERT द्वारा किए जा रहे पाठ्यक्रम बदलावों में इस्लामिक शासकों से कई अध्यायों को हटाया गया है जबकि कईयों को छोटा किया गया है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने कक्षा 6 से 12 के लिए इतिहास की नौ वर्तमान पाठ्यपुस्तकों की छानबीन की और एनसीईआरटी में प्रस्तावित पाठ्यक्रम बदलावों से तुलना की।
जांच में पाया गया कि पाठ्यक्रम में मुस्लिम शासकों से जुड़े कई बड़े बदलाव किए गए हैं। कक्षा 7 की इतिहास की पाठ्यपुस्तक ‘हमारा इतिहास- II’ (Our Past – II) में से दिल्ली सल्तनत से जुड़े कई पेजों को हटाया गया है। इसमें मामलुक, तुगलक, खिलजी, लोदी और मुगल शासकों से जुड़े अध्याय शामिल हैं।
-एजेंसियां
- सनातन के प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण सपा की हार हुई, 2027 के चुनाव में भी होगी करारी हार: CM योगी - March 4, 2025
- Radhe Guru Maa and MLA Prakash Surve Inaugurate a Dialysis Center in Dahisar, Mumbai - March 4, 2025
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025