एफमेक के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए गोपाल गुप्ता, महासचिव प्रदीप वासन

BUSINESS

आगरा। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) की वार्षिक आम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें गुप्ता एच.सी. ओवरसीज (इंडिया) प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल गुप्ता को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जबकि दीपक इम्पेक्स (वासन ग्रुप) के प्रदीप वासन को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह उल्लेखनीय है कि एफमेक की कार्यकारिणी समिति ने नियमानुसार चुनाव सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी एफमेक के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन ए.एस. राणा को सौंपी थी। समिति के सभी सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से गोपाल गुप्ता को अध्यक्ष पद हेतु चयनित किया।

निवर्तमान अध्यक्ष पूरन डावर को उनके अनुभव और योगदान को देखते हुए सर्वसम्मति से कन्वीनर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। वहीं, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में लाइनर शूज़ के गौतम मेहरा, अमर शूज़ एंड लेदरवियर्स के अरविंद बजाज तथा नोवा शूज के मनु अलग को चुना गया।

एफमेक की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी

अध्यक्ष – गोपाल गुप्ता, गुप्ता एच.सी. ओवरसीज (इंडिया) प्रा. लि.

उपाध्यक्ष – राजीव वासन, ए.टी. एक्सपोर्ट्स

उपाध्यक्ष – राजेश सहगल, राइजिंग स्टेप्स

महासचिव – प्रदीप वासन, दीपक इम्पेक्स (वासन ग्रुप)

सचिव – अनिरुद्ध तिवारी, आर.एस.वी. वर्ल्डवाइड

कोषाध्यक्ष – चंद्र मोहन सचदेवा, मैग्नम फुटवियर प्रा. लि.

नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद नवचयनित अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा एफमेक आगरा के फुटवियर उद्योग का ध्वजवाहक संगठन है। मुझे अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। हमारी प्राथमिकता उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाना, निर्यात को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के साथ-साथ युवाओं को इस उद्योग से जोड़ना होगा। एफमेक का प्रयास रहेगा कि आगरा को ग्लोबल फुटवियर हब के रूप में स्थापित किया जाए। हम केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के साथ समन्वय बनाकर उद्योग को नई दिशा देंगे और सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में एफमेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों के माध्यम से भारतीय फुटवियर उद्योग की पहचान को और सशक्त बनाएगा।

एग्जीक्यूटिव मेंबर्स कमेटी में इनको किया गया शामिल

ललित अरोड़ा, अजीत कलसी, कुलदीप सिंह गुजराल, सुनील मनचंदा, मनोज बजाज, गुलशन लांबा, कंवलजीत सिंह कोहली, सुशील सचदेवा, विजय निझावन, कलीम अहमद, मानसी चन्द्रा, स्टेला बुद्धिराजा, माला खेड़ा, श्रुति कौल, तान्या निज्हारा, पूजा मिस्त्री, नकुल मनचंदा, दाऊद अहमद, संभव डावर, शशांक बंसल, गौरव गुजराल, संचित मुंजाल, ईशान सचदेवा, रोहन बंदेज्जिया, राहुल वासन, दानिश बजाज, गगन छाबड़ा, चेतन गुप्ता

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह, संरक्षक मनजीत सिंह अलग, कुलबीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष कैप्टन ए. एस. राणा, नज़ीर अहमद सहित एफमेक के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh