गोंडा । यूपी के गोंडा जिले में एक मिठाई की दुकान पर गोल्डन गुजिया इन दिनों चर्चा में है. यह गोल्डन गुजिया लगभग 50 हजार रुपये किलो की कीमत पर बिक रही है. इसके यदि एक पीस की बात हम बात करें तो उसकी किमत 13 सौ रुपये है. इस गुजिया को देखने के लिए मिठाई की दुकान पर कई लोग आ रहे हैं. इसकी खासियत ये है कि ये दो महीने तक खराब नहीं होगी.
वही गुजिया को एक पीस की पैकिंग जैसे सुंदर अपने सोने की अंगूठी को पैक करने के लिए एक सुंदर सा बॉक्स में करके देता है. उसी प्रकार इस मिठाई की दुकान पर भी एक गुजिया की पैकिंग में दी जा रही है वहीं अगर आप किलो में लेना चाहे तो गुजिया 50 हजार रुपए किलो मिल रही है.
मिठाई के दुकानदार ने बताया कि इस बार उन्होंने एक गोल्डन गुजिया बनवायी है जिसकी कीमत 50 हजार रूपये किलो है. इसे देखने फूड विभाग की टीम भी आई थी. उन्होंने इसका भौतिक निरीक्षण भी किया. क्यों कि सैंपलिंग में ज्यादा मिठाई की आवश्यकता थी, तो स्टार्ट में न होने की वजह से इस मिठाई की सैंपलिंग नहीं हो पाई.
इस बारे में खाद्य औषधि प्रशासन के अधिकारी अजीत कुमार मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग को जानकारी मिली थी कि गोंडा में गोरी स्वीट नाम की दुकान पर 50 हजार किलो गुजिया की बिक्री हो रही है.
जिसके बाद सीएफएसओ संजय सिंह अगुवाई में खाद्य रशद विभाग की टीम गई थी. मौके पर देखा कि 50 हजार रुपये किलो की गुजिया बिक रही थी. एक पीस की कीमत लगभग 1300 है. क्योंकि स्टॉक गुजिया का कम था, इसलिए उसकी सैंपलिंग नहीं की है. उसका भौतिक सत्यापन किया गया है.
-साभार सहित
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025