Hathras (Uttar Pradesh, India) । जनपद में मिशन शक्ति 3.0 की जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार शुक्रवार को नायिका इवेंट का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर प्रदान किया गया।
नायिका इवेंट के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पीबीएएस इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी मानसी माथुर निवासी हाथरस जंक्शन को एक दिन का जिला प्रोबेशन अधिकारी नियुक्त किया गया।इवेंट के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी को शक्ति चैंपियन पहचान पत्र तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त पद पर रहते हुए एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों के विषय में जानकारी ली गई तथा समस्त स्टाफ से उनके कार्य क्षेत्र के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि आज के समय मे हमें विद्यार्थियों का सही दिशा में मार्गदर्शन करना अति आवश्यक है। तभी हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कल्पना कर सकते हैं | इसके साथ ही उन्होंने बागला कॉलेज से आये हुए हिंदी के प्रवक्ता रोहित चौधरी को बताया कि विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं को कैरियर से संबंधित किसी भी प्रकार के परामर्श की आवश्यकता होने पर वह उनके कार्यालय में सीधा संपर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
एक दिन की अधिकारी छात्रा से उनके इस पद पर रहते हुए अनुभव के विषय में पूछने पर छात्रा ने बताया कि वह खुद को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही हैं तथा उन्होंने स्वयं जीवन में इससे भी ऊंचे पद पर पहुंचने का प्रण लिया है साथ ही जनपद की समस्त बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाते हुए अपना मनोबल बढ़ाये रखना चाहिए।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम , विधि सह परिवीक्षा अधिकारी दीपक चौहान, बाल संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, सेंटर मैनेजर मनीषा भारद्वाज, बाल कल्याण समिति से विनोद चौधरी, अनुपमा, सहायक लेखाकार चारुप्रिया, कनिष्ट सहायक अमृता तिवारी, परामर्शदाता अरविंद, जिला समन्वयक ज्योति तोमर, सीमा, प्रतिष्ठा, शिवप्रसाद, बंटी, ललिता आदि उपस्थित थीं ।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025