मेरठ। मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का आज संचालन शुरू हो गया है। मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्लेटफार्म नंबर एक से दोपहर 12:55 बजे ट्रेन रवाना हुई। वहीं, इन सबके बीच वंदेभारत ट्रेन में युवती से बदसलूकी का मामला सामने आया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में युवती ने आरोप लगाया कि, खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वालों ने उनके साथ बदसलूकी की। विरोध पर युवती के भाई के साथ हाथापाई की गई। भाजपा कार्यकर्ता पर बदसलूकी और हाथापाई करने का आरोप है। आरपीएफ अब केस दर्ज करने की तैयारी में है।
आज ही पीएम मोदी ने इस ट्रेन का शुभारंभ किया है। युवती दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। वह वंदेभारत के शुभारंभ की वीडियो बनाने दिल्ली से अपने भाई के साथ आई थी। इस घटना के बाद चलती ट्रेन में जमकर हंगामा हुआ। आरपीएफ के अधिकारी हंगामे को शांत करने में जुटे रहे।
साभार सहित
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025