Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आकृति पब्लिक स्कूल जटपुरा लीहामंडी पर निशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया गया। 70 से अधिक लोगों ने अपनी खून की जाँच करवाई। शिविर का शुभारंभ पार्षद शरद चौहान ने किया।
स्मार्ट हैल्थ सेंटर नगर निगम द्वारा प्रत्येक रविवार को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आम जनता के लिये सीजीएचएस दरों से भी कम दरों पर सभी प्रकार की खून और पेशाब की जाँच की जा रहीं हैं।
विदित हो कि स्मार्ट हैल्थ सेंटर पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आम जनता की समस्त प्रकार की खून और पेशाब की समस्त प्रकार की जाँच अपने चारो सेंटर नगर निगम, गधापाडा , हनुमान मन्दिर चौराहा खंदारी और सेंट्रल पार्क आवास विकास कॉलोनी पर नियमित रूप से की जा रहीं है।
प्रत्येक रविवार् को निर्धारित दरों से भी कम दरों पर शिविर आयोजन कर आम जनता को सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ।
स्मार्ट हैल्थ सेंटर नगर निगम पर पैथोलाजी सुविधा के अतिरिक्त बहुत ही सामान्य दरों पर समस्त प्रकार के दांतों का इलाज वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा, नजर और धूप के चश्मे सस्ती दरों पर, वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा ओ पी डी मात्र 100 रु में और सभी प्रकार की दवाइयाँ 20 से 70 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध हैं।
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025
- Agra News: अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - April 18, 2025