इस प्रस्तावित डील को कंपटीशन कमीशन की मंजूरी मिलना बाकी है. इसके अलावा DPPL और DB Power को लेकर आगे ड्यू डिलिजेंस के बाद सामने आने पर कई और मंजूरियां भी लेनी होंगी.
मुंबई: दुनिया के चौथे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी की कंपनी Adani Power दैनिक भास्कर ग्रुप से DB Power Limited के थर्मल पावर असेट्स को करीब 7,000 करोड़ रुपये में खरीदेगी. Adani Power ने इस डील का ऐलान किया है.
Adani Power-DB Power में डील
दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को एक ऑल कैश डील पर दस्तखत किए हैं. DB Power की छत्तीसगढ़ के जंजगीर-चम्पा डिस्ट्रिक्ट में 600 मेगावॉट की थर्मल पावर की दो यूनिट्स हैं. दैनिक भास्कर का पावर बिजनेस एक अलग होल्डिंग कंपनी Diliigent Power Private Limited (DPPL) के तहत आता है, जिसके पास कंपनी की 83.87% हिस्सेदारी है. PE फंड Global Infrastructure Partners (GIP) के पास 16.13% हिस्सेदारी है. इस डील से Adani Power को छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर सेक्टर में अपना कारोबार विस्तार करने में मदद मिलेगी.
CCI की मंजूरी बाकी
इस प्रस्तावित डील को अभी कंपटीशन कमीशन की मंजूरी मिलना बाकी है. इसके अलावा DPPL और DB Power को लेकर आगे ड्यू डिलिजेंस के बाद सामने आने पर कई और मंजूरियां भी लेनी होंगी. एक्सचेंज की फाइलिंग के मुताबिक “MOU की शुरुआती अवधि 31 अक्टूबर, 2022 तक होगी, जिसे बाद में आपसी सहमति के बाद बढ़ाया जा सकता है. अडानी पावर के पास “DPPL की कुल जारी, सब्सक्राइब्ड और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी और वरीयता शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत” पर शेयरहोल्डिंग कंट्रोल होगा. जबकि DPPL के पास DB Power की क्लोजिंग डेट का कुल जारी, सब्सक्राइब और पेडअप इक्विटी शेयर कैपिटल का 100 परसेंट होगा.
DB Power का शानदार
DB Power की बीती तीन तिमाहियों में टर्नओवर पर एक नजर डालें तो FY 2021-22 के लिए 3,488 करोड़, FY 2020-21 में 2,930 और FY 2020-21 के लिए 3,126 करोड़ रुपये रहा है. ये थर्मल पावर जेनरेटिंग स्टेशनों की स्थापना, संचालन और रखरखाव के व्यवसाय में लगा हुआ है. इसके कोल इंडिया लिमिटेड के साथ ईंधन आपूर्ति समझौते हैं, इसकी क्षमता के 923.5 मेगावाट के लिए लंबी और मध्यम अवधि के बिजली खरीद समझौते हैं, और अपनी फैसिलिटीज को ये मुनाफे में चला रहा है.
कंपनी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, ग्वालियर के अधिकार क्षेत्र में 12 अक्टूबर 2006 को निगमित किया गया था. Diliigent Power Private Limited (DPPL) DB Power की होल्डिंग कंपनी है और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इसका टर्नओवर 0.19 करोड़ रुपये है.
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025