कैलाश मंदिर आगरा

सोमवती अमावस्या पर कैलाश मंदिर आगरा में पांच आयोजन, मंहत गौरव गिरि का आप सबको आमंत्रण

RELIGION/ CULTURE

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. सोमवती अमावस्या पर कैलाश मंदिर में पांच आयोजन होंगे। मंहत गौरव गिरि महाराज ने सभी को आमंत्रित किया है।

मंहत गौरव गिरि महाराज ने बताया कि दो सितंबर, 2024 को विशाल फूल बंगला, छप्पन भोग, देवी जागरण, भगवान शिव की झांकी एवं भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। भगवान शिव यह आयोजन हर वर्ष कराते हैं। उन्होंने कहा है कि भक्त जन पुनीत कार्य में पधार कर बाबा के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद लाभ प्राप्त करें।

कार्यक्रमों का समय

छप्पन भोग एवं फूल बंगला के दिव्य दर्शनः प्रातः 5:00 बजे से

आयोजन का शुभारंभः अपराह्न 3:00 बजे से

भंडारा एवं प्रसादी वितरणः शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 तक

बाबा बर्फानी के दर्शन एवं पूजनः शाम 6:00 बजे से

देवी जागरण पूजन एवं माता का जागरणः रात्रि 8:00 बजे से

डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Dr. Bhanu Pratap Singh