मंत्रों से गर्भ संस्कार कराने वाली मीता जैन पहुंचीं बुजुर्गों के बीच, बताईं अनेक उपयोगी बातें

PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. मंत्रों की सहायता से गर्भ संस्कार कर रहीं हैं श्रीमती मीता जैन। उन्होंने बताया कि गर्भ धारण से पूर्व और गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को मंत्रों की सहायता से काउंसलिंग द्वारा उत्पन्न होने वाले शिशु के अच्छे स्वास्थ्य एवं संस्कार के लिए कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार शिशु के साथ साथ मां के स्वास्थ्य व स्वभाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पढता है। एक महिला के गर्भ में शिशु के उल्टा होने पर भी उस महिला ने मंत्रों की सहायता से अपने गर्भस्थ शिशु को सही दिशा में लाने में सफलता पाई। शिशु का जन्म सही प्रकार से हुआ।

rajiv gupta

उन्होंने बताया कि हिन्दू धर्म के ग्रंथों, श्लोकों जैन मुनियों द्वारा मंत्रों के माध्यम से हम एक स्वस्थ आनंददायक जीवन पा सकते हैं। सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपनी तमाम जिज्ञासाओं को खुलकर प्रदर्शित किया गया। श्रीमती मीता जैन व स्वतंत्रा संग्राम सेनानी व भूतपूर्व विधायक रानी सरोज गौरिहार ने सभी की जिज्ञासा को दूर किया।

golden age

बैठक का संचालन लोकस्वर के संस्थापक अध्यक्ष गोल्डन ऐज के सीईओ राजीव गुप्ता ने किया। प्रोफेसर निहाल सिंह जैन ने धन्यवाद दिया। डॉक्टर पीसी गुप्ता, समता गुप्ता की विशेष अनुकंपा से मीटिंग की व्यवस्था की गई। मीटिंग में गोल्डन ऐज के अध्यक्ष डॉ आर एम मल्होत्रा, पूर्व पीसीएस अधिकारी अमिताभ, आर्किटेक्चर शिरोमणि, सत्यनारायण सिंघानिया, जीएस फौजदार, आर एस मित्तल, हरप्रसाद बंसल, श्रीमती मीरा अमिताभ, श्रीमती शकुंतला जैन, ललित प्रसाद, लोक स्वर की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष साक्षी जैन, सचिव नवीन गोयल, किशोर टेकचंदानी, किशोर करमचंदानी, गौरव लूथरा सीए, दीपेंद्र मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh