Agra, Uttar Pradesh, India. मंत्रों की सहायता से गर्भ संस्कार कर रहीं हैं श्रीमती मीता जैन। उन्होंने बताया कि गर्भ धारण से पूर्व और गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को मंत्रों की सहायता से काउंसलिंग द्वारा उत्पन्न होने वाले शिशु के अच्छे स्वास्थ्य एवं संस्कार के लिए कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार शिशु के साथ साथ मां के स्वास्थ्य व स्वभाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पढता है। एक महिला के गर्भ में शिशु के उल्टा होने पर भी उस महिला ने मंत्रों की सहायता से अपने गर्भस्थ शिशु को सही दिशा में लाने में सफलता पाई। शिशु का जन्म सही प्रकार से हुआ।
उन्होंने बताया कि हिन्दू धर्म के ग्रंथों, श्लोकों व जैन मुनियों द्वारा मंत्रों के माध्यम से हम एक स्वस्थ आनंददायक जीवन पा सकते हैं। सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपनी तमाम जिज्ञासाओं को खुलकर प्रदर्शित किया गया। श्रीमती मीता जैन व स्वतंत्रा संग्राम सेनानी व भूतपूर्व विधायक रानी सरोज गौरिहार ने सभी की जिज्ञासा को दूर किया।
बैठक का संचालन लोकस्वर के संस्थापक अध्यक्ष व गोल्डन ऐज के सीईओ राजीव गुप्ता ने किया। प्रोफेसर निहाल सिंह जैन ने धन्यवाद दिया। डॉक्टर पीसी गुप्ता, समता गुप्ता की विशेष अनुकंपा से मीटिंग की व्यवस्था की गई। मीटिंग में गोल्डन ऐज के अध्यक्ष डॉ आर एम मल्होत्रा, पूर्व पीसीएस अधिकारी अमिताभ, आर्किटेक्चर शिरोमणि, सत्यनारायण सिंघानिया, जीएस फौजदार, आर एस मित्तल, हरप्रसाद बंसल, श्रीमती मीरा अमिताभ, श्रीमती शकुंतला जैन, ललित प्रसाद, लोक स्वर की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष साक्षी जैन, सचिव नवीन गोयल, किशोर टेकचंदानी, किशोर करमचंदानी, गौरव लूथरा सीए, दीपेंद्र मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025