यमुना एक्सप्रेस वे पर खडी बस में जा घुसा कैंटर चार की मौत, आठ घायल

PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह खूनी साबित हुई। सुबह करीब 7:15 बजे बिहार के कटिहार जिले से दिल्ली के लिए जा रही एक प्राइवेट बस में कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय और वृंदावन के सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायलों में से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतक और घायलों को निकालने के लिए बस की चादर को गैस कटर से काटना पडा
यमुना एक्सप्रेसवे पर बस संख्या आरजे 18 पीबी 1337 का डीजल समाप्त हो गया। बस एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 105 के करीब चालन ने किनारे खड़ी कर दी, तभी पीछे से आयशर कैंटर नम्बर एचआर 63 डी 6931 जो आगरा की तरफ से आ रहा था ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मृतक और घायलों को निकालने के लिए बस की चादर को गैस कटर से काटना पडा। इस दुर्घटना में मोहम्मद रमजानी पुत्र अंसारी,  गोपाल पुत्र मंगल, मोहम्मद शमशेर पुत्र इदरीश की मौत मौके पर ही हो गई बस में सवार सभी मृतक सिसिया पंचायत थाना बराड़ी जिला कटिहार बिहार के निवासी हैं।

घायलों को इलाज के लिए सौ सैय्या व जिला हाँस्पीटल मथुरा मे भर्ती कराया गया है

कैन्टर में सवार एक व्यक्ति बिजय पुत्र रघु प्रजापति निवासी तिलहनापुर थाना नबाबगंज इलाहाबाद की भी मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों में बदरुल पुत्र अहमद हुसैन उम्र 35 वर्ष, मुस्तकीम पुत्र अब्बास उम्र 34 वर्ष निवासीगण सिसिया पंचायत थाना बराड़ी जिला कटिहार बिहार, सोनू पुत्र अशोक राम उम्र 22 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना बरारी कटिहार बिहार, बेचन रजा पुत्र महेंद्र रजा उम्र 19 वर्ष निवासी सिसिया थाना बरारी कटिहार बिहार, राजेश उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र महेश राम निवासी जगदीशपुर थाना बरारी कटिहार, कन्हैया कुमार पुत्र संतलाल उम्र 19 वर्ष निवासी जगदीश पुर थाना बरारी कटिहार बिहार, नरेंद्र मिश्रा उम्र 32 वर्ष पुत्र तारा चंद निवासी तिलहनापुर थाना नबाबगंज इलाहाबाद तथा राहुल पुत्र अमृत दास उम्र 34 वर्ष निवासी तिलहनापुर थाना नबाबगंज इलाहाबाद हैं। घायलों को इलाज के लिए सौ सैय्या व जिला हाँस्पीटल मथुरा मे भर्ती कराया गया है तथा मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवास दिया था।  

Dr. Bhanu Pratap Singh