आगरा में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए चारदिनी धरना शुरू

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India.आगरा में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की माँग के समर्थन में ‘यू0पी0 बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति, आगरा’ के बैनर तले चार दिवसीय सांकेतिक धरना 22 मार्च 2021 से शुरू हो गया। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक , आगरा मण्डल, आगरा के कार्यालय के समक्ष केंद्रीय संघर्ष समिति के संयोजक एवं अध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार के नेतृत्व एवं प्रेम महाविद्यालय वृन्दावन के प्रधानाचार्य डॉ देव प्रकाश की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ।

डॉ. देवीसिंह नरवार ने विगत 21 वर्षों के संघर्ष को रेखांकित करते हुए कहा कि वर्तमान का यह चार दिवसीय सांकेतिक धरना आगरा में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के आंदोलन को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा। डॉ. देव प्रकाश ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आगरा के प्रभारी मंत्री होने के बाबजूद आगरा की जनता से मुंह मोड़े हुए हैं जो अत्यंत खेदजनक है ।

devi singh narwar
devi singh narwar

महामंत्री डॉ योगेंद्र सिंह ने बताया कि 23 मार्च 2021 के सांकेतिक धरने पर शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) के प्रतिनिधियों का प्रतिभाग रहेगा। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद जनपद आगरा के जिलाध्यक्ष बनवारी लाल राजपूत एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह प्रधान ने धरने को समर्थन दिया।

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष बनवारी लाल राजपूत के संचालन में डॉ. भोज कुमार शर्मा,  सत्यवीर सिंह रावत, रामानुज कटियार,  वीके सिंह,  जगदीश प्रसाद, पदमचंद्र, रविन्द्र प्रसाद कटियार, अरविंद चाहर, राहुल सिंह, राजकुमार शर्मा, रामवीर सिंह, चोबेलाल, मुकेश सिकरवार, डॉ एसपी सिंह, नरेंद्र देव पचौरी, रमेशचंद्र, पुन्नूलाल, रामगोपाल सिंह, रिंकू चौधरी, संजय पुंडीर, भूपेंद्र सिंह चाहर,  तरुण अग्रवाल आदि ने विचार रखे।