नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
एक्स पर देउबा ने मंगलवार को लिखा- “अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. पवित्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए गौरव का क्षण है. जय श्री राम!”
सोमवार को जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई तो नेपाल में भी कई जगहों पर दीपोत्सव करने की तस्वीरें सामने आयीं.
मंगलवार को पहली बार राम मंदिर को आम लोगों के लिए खोला गया. आज सुबह से ही मंदिर में भारी भीड़ है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- सुरेन्द्र सिंह चाहर बने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के आगरा जिलाध्यक्ष, जानिए क्यों - November 2, 2025
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025