महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीक़ी ने कांग्रेस छोड़ने का फ़ैसला किया है. बाबा सिद्दीक़ी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी है.
बाबा सिद्दीक़ी ने लिखा, ”मैं युवास्था में कांग्रेस में शामिल हुआ था. 48 साल का ये सफ़र शानदार रहा. मैंने आज कांग्रेस की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा दे दिया है. मेरे पास कहने को बहुत कुछ है मगर कहा जाता है न कि कुछ बातों को ना कहना ही अच्छा है. इस सफ़र का हिस्सा रहे सभी लोगों का शुक्रिया.”
कांग्रेस को बड़ा झटका
मिलिंद देवड़ा के बाद बाबा सिद्दीकी पार्टी छोड़ने वाले दूसरे बड़े कांग्रेस नेता बन गए हैं. कुछ दिन पहले ये खबर भी सामने आई थी थी कि मुंबई के बांद्रा ईस्ट से पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट में शामिल हो सकते हैं.
बाबा सिद्दीक़ी के बारे में कुछ बातें
बाबा सिद्दीक़ी मुंबई के वांद्रे पश्चिम सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. बाबा सिद्दीक़ी की रमज़ान के मौक़े पर दी जाने वाली इफ़्तार पार्टी में फ़िल्म इंडस्ट्री की अहम हस्तियां शामिल होती रही हैं.
कुछ साल पहले जब शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान की लड़ाई हुई थी तो इन दोनों सितारों के बीच सुलह करवाने का श्रेय भी बाबा सिद्दीक़ी को दिया जाता रहा है.
मुंबई कांग्रेस के एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरे बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के सत्ता में रहते हुए मंत्री के रूप में काम किया था.
एनसीपी में जाने की चर्चा
बता दें कि सिद्दीकी के एनसीपी में जाने की चर्चा है. बाबा का यह कदम चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार गुट को असली राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के रूप में मान्यता दिए जाने के कुछ दिनों बाद आया है. सिद्दीकी के बेटे वर्तमान में मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस विधायक हैं.
-एजेंसी
- संभल में ‘पहचान बदलो’ गैंग का पर्दाफाश: बंगाल की मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बना रचाई जा रही थीं फर्जी शादियां - January 28, 2026
- बारामती में प्लेन क्रैशः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच की मौत, पायलट व क्रू भी शामिल, राज्य में 3 दिन का शोक - January 28, 2026
- बिना संगम स्नान प्रयागराज से विदा हुए शंकराचार्य, काशी हुए रवाना हुए, बोले- भारी मन से जा रहा हूँ - January 28, 2026