Former IAS Suresh Chandra Appointed Chief Advisor of Bhartiya Jatav Sama
Live Story Time
Lucknow, Uttar Pradesh, India, Bharat. लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) सहित अनेक प्रशासनिक दायित्वों पर अपनी दक्षता सिद्ध कर चुके पूर्व आईएएस (Former IAS) श्री सुरेश चंद्रा से भारतीय जाटव समाज (Bhartiya Jatav Samaj) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) श्री उपेंद्र सिंह जाटव की लखनऊ स्थित आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस मुलाकात में समाज की दिशा और दशा पर गम्भीर चर्चा हुई।
दलित समाज के उत्थान पर चर्चा
(Discussion on Dalit Upliftment)
बैठक में दलित समाज (Dalit Community) के व्यापक हितों और शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण (Empowerment) के प्रयासों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। श्री सुरेश चंद्रा ने संस्था द्वारा शिक्षा (Education), सामाजिक जागरूकता (Social Awareness) और कुरीतियों (Social Evils) के उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मुख्य सलाहकार के रूप में सहमति
(Consent as Chief Advisor)
श्री उपेंद्र सिंह जाटव ने बताया कि श्री सुरेश चंद्रा ने मुख्य सलाहकार (Chief Advisor) के रूप में संस्था के साथ कार्य करने पर अपनी सहमति प्रदान की है। यह न केवल संगठन के लिए सम्मानजनक क्षण है, बल्कि समाज के विकास के लिए भी एक नई दिशा तय करने वाला कदम है।
मनोनयन पर प्रसन्नता की लहर
(Widespread Joy on Nomination)
श्री सुरेश चंद्रा को भारतीय जाटव समाज की मुख्य सभा (Central Committee of Bhartiya Jatav Samaj) में मनोनीत किए जाने पर संगठन में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर नत्थी सिंह जसोरा, सोहन सिंह जाटव, नेत्रपाल सिंह, अनिल कुमार और उदयी राम आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।
संपादकीय टिप्पणी
(Editorial Note)
श्री सुरेश चंद्रा जैसे अनुभवी और संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी का भारतीय जाटव समाज के साथ जुड़ना निश्चय ही एक सकारात्मक परिवर्तन (Positive Transformation) की ओर संकेत करता है। जब प्रशासनिक अनुभव और सामाजिक समर्पण एक साथ चलते हैं, तब समाज में नवचेतना (New Awakening) का संचार होता है। यह गठबंधन आने वाले समय में दलित समाज के उत्थान और सामाजिक समरसता (Social Harmony) की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025