साल- 2019, तारीख 27 फरवरी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को 13 दिन हुए थे। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान कश्मीर में पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट की घुसपैठ की निगरानी कर रहे थे।
इस दौरान वे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में चले गए, उनके एयरक्राफ्ट पर पाकिस्तानी एफ-16 ने मिसाइल दाग दी। अभिनंदन खुद को विमान से इजेक्ट (बाहर निकलने) करने में कामयाब रहे। हालांकि वे पाकिस्तानी सेना के हाथ लग गए।
अभिनंदन को बचाने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर 9 मिसाइलें तान दी थीं। ये किसी भी पल फायर की जा सकती थीं। ये खुलासा पूर्व हाई कमिश्नर अजय बिसारिया ने अपनी किताब- एंगर मैनेजमेंट : ‘द ट्रबल्ड डिप्लोमेटिक रिलेशन्स बिटवीन इंडिया एंड पाकिस्तान’ में किया है। मिसाइलों से घबराए पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधी रात में फोन किया था।
मोदी ने इमरान खान से बात नहीं की
बिसारिया ने किताब में बताया है कि उन्हें आधी रात को इस्लामाबाद में भारत के तत्कालीन हाई कमिश्नर सोहेल महमूद का फोन आया था। उन्होंने कहा था कि इमरान खान पीएम मोदी से बात करना चाहते हैं।
बिसारिया ने दिल्ली में लोगों से बात की और महमूद से कहा कि मोदी, इमरान खान से बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। कोई जरूरी मैसेज है तो वे खुद हाई कमिश्नर को दे सकते हैं। उस रात बिसारिया ने महमूद से दोबारा बात नहीं की।
बिसारिया के मुताबिक बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में 27 फरवरी की रात को कत्ल की रात बताया था। इमरान खान ने मोदी को फोन करने के अगले ही दिन यानी 28 फरवरी को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में घोषणा की थी कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के आदेश दे दिए हैं। पाकिस्तान ने अभिनंदन की रिहाई से दुनिया को ये दिखाने की कोशिश की थी कि वो शांति चाहता है।
हालांकि सच तो ये था कि पाकिस्तान भारत से डर गया था। दरअसल, अमेरिका और ब्रिटेन के भारत और पाकिस्तान में मौजूद राजदूतों ने पाकिस्तान को सतर्क किया था। बिसारिया के मुताबिक राजदूतों ने पाकिस्तान को समझाया था कि भारत अपने सैनिक को बचाने के लिए उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकता है।
उनकी चेतावनियों से पाकिस्तान को इतना खतरा महसूस होने लगा था कि पाकिस्तान ने न सिर्फ अभिनंदन को रिहा करने का फैसला किया, बल्कि पुलवामा के आरोपियों पर कार्रवाई करने का भी आश्वासन देने को तैयार हो गया था। इस दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका और ब्रिटेन के राजदूतों से 3 बार मुलाकात की थी।
भारत ने कभी आधिकारिक तौर पर ये स्वीकार नहीं किया कि पाकिस्तान पर 9 मिसाइलें तानी थीं। हालांकि बिसारिया की किताब के मुताबिक पश्चिमी देशों के राजदूतों से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के फॉरेन सेक्रेटरी तहमीना जंजुआ ने अपनी फौज की तरफ से भेजा एक मैसेज पढ़ा था। इसमें लिखा था कि भारत ने पाकिस्तान की तरफ 9 मिसाइलें तानी हुई हैं।
इमरान की मोदी से मुलाकात कराने के लिए बिसारिया से संपर्क किया
किताब में बिसारिया ने दावा किया है कि इमरान के एक करीबी दोस्त ने एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर बिश्केक में इमरान और मोदी के बीच मुलाकात और बातचीत के लिए उनसे संपर्क किया था।
इमरान खान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर ये बताना चाहते थे कि वो आतंकवाद से निपटने के लिए कितनी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
अभिनंदन ने जबरदस्त बहादुरी दिखाई थी
बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी की सुबह अपने 10 लड़ाकू विमान भेज दिए। इसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के लिए इंडियन एयरफोर्स के इंटरसेप्टर फाइटर जेट मिग-21 ने उड़ान भरी।
इनमें से एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उड़ा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 विमान को मार गिराया। इसके लिए उनकी बहुत तारीफ हुई थी। F-16 एडवांस्ड फाइटर प्लेन था, जिसे अमेरिका ने बनाया है जबकि मिग-21 रूस में बना 60 साल पुराना फाइटर प्लेन था।
बाद में अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरा। अभिनंदन को पहले स्थानीय लोगों और फिर पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा और उनके साथ मारपीट की गई।
कौन हैं अभिनंदन वर्धमान?
अभिनंदन वर्धमान का जन्म 21 जून 1983 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता एयर फोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर हैं, जबकि उनकी मां एक डॉक्टर हैं। वर्धमान नेशनल डिफेंस एकेडमी के ग्रेजुएट हैं।
इंडियन एयरफोर्स में उनकी एंट्री 2004 में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर हुई थी। 2006 में वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट और 2010 में स्क्वॉड्रन लीडर बने थे। जून 2017 में वह विंग कमांडर और नवंबर 2021 में ग्रुप कैप्टन बने।
-एजेंसी
- IRATA and AM/NS India Host Gujarat’s First International Rope Access Symposium in Hazira - February 8, 2025
- Agra News: सात फेरे लेने के कुछ घंटो बाद ही ससुराल से फरार हुई विवाहिता ने कहा, मै लुटेरी दुल्हन नहीं खुद पीड़ित हूं - February 7, 2025
- Agra News: पुलिस चौकी में कारोबारी केदार की हार्ट अटैक से हुई थी मृत्यु, मामले की जांच अब एसीपी सदर करेंगे - February 7, 2025