भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी हुई है। वह चार स्थानों की छलांग लगाकर 9वें स्थान पर पहुंच आए हैं। मार्च 2022 के बाद विराट कोहली टॉप-10 में जगह बनाने में सफल हुए हैं। वह अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टॉप-10 में जगह बनाई है। वहीं, रोहित शर्मा को चार स्थान नीचे लुढ़क गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 38 और 76 रन की पारी से विराट कोहली की रैंकिंग में सुधार हुआ है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली के अलावा केएल राहुल के बल्ले से रन निकले थे। भारत यह मैच पारी और 32 रन से हार गया था।
कप्तान रोहित शर्मा पहुंच टॉप-15 में
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चार स्थानों का नुकसान हुआ है। वह चार पायदान लुढ़क कर 10वें स्थान से 14वें स्थान पर पहुंच आए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रोहित ने दोनों पारियों में कुल 5 रन बनाए। पहली पारी में वह 5 रन और दूसरी पारी में वह शून्य पर आउट हुए थे।
ऋषभ पंत 12वें स्थान पर मौजूद
अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दोनों ही बार उन्हें आउट किया। चोटिल ऋषभ पंत टॉप-15 में जगह बनाने वाले रोहित के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। एक साल से मैदान से दूर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को 12वें स्थान पर मौजूद हैं।
केन विलियमसन टॉप पर
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टॉप पर हैं। इंग्लैंड के जो रूट दूसरे स्थान पर तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 3 स्थान पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे स्थान पर तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
-एजेंसी
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025