आगरा में वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप के बीच स्वाइन फ्लू का एक नया मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है। स्वाइन फ्लू से ग्रसित महिला को इलाज के लिए एसएन मे भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर से अपनी बेटी से मिलने सिकंदरा क्षेत्र में आई 55 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला पिछले पांच दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी और निजी पैथोलॉजी में कराई गई जांच में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद आगरा के स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया और उस महिला को तत्काल प्रभाव से एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
एसएनएमसी के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग चार साल बाद आगरा में स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है। महिला की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। महिला का इलाज शुरू कर दिया गया है।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025