jitendra rathor

यूपी फायर सर्विस के फायर मैन भी लड़ेगा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव, पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

Election

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के फायर मैन जितेंद्र राठौर भी लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने जा रहे हैं। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे। इसके लिए वे लोगों से दान भी मांग रहे हैं। स्वयं को सबसे पढ़ा लिखा गरीब किसान पुत्र बता रहे हैं।

जितेंद्र राठौर ने पुलिस कमिश्नर आगरा जे रवींद्र गौड़ को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने जानना चाहा है कि लोकसभा का चुनाव अपने पद से बिना इस्तीफ़ा दिए किस प्रकार लड़ सकता है।

 वे लिखते हैं- प्रार्थी सनातन धर्म का पालन करने वाला है। उत्तरप्रदेश अग्नि शमन सेवा से विना वेतन के अवकाश पर फायरमैन है। 8 साल से उत्तर प्रदेश पुलिस फायर सर्विस में सेवाएं दे रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस फायर सर्विस में कार्य करते हुए में पुलिस मॉडर्न स्कूल रिजर्व पुलिस लाइन आगरा में कक्षा 11 वीं और 12 वीं के छात्रों को लगातार निःशुल्क पढ़ाया है। शिक्षा के महत्व को समझते हुए झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब बच्चों को भी निशुल्क पढ़ाया है। विभाग में रहते हुए गणित विषय से यूजीसी NETJRF की परीक्षा को 99.0399 के साथ ऑल इंडिया रैंक 132 प्राप्त की है।

चिट्ठी में लिखा है- गणित विषय से Ph.D. करते समय राधास्वामी सत्संग सभा के सत्संगियों द्वारा संचालित दयालबाग यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए थे। राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के विरोध में किसानों के हक के लिए आवाज उठाई थी।

Dr. Bhanu Pratap Singh