लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन ‘एनेक्सी’ के थर्ड फ्लोर पर बुधवार को अचानक आग लग गयी। आग लगने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह हजरतगंज इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग एनेक्सी के थर्ड फ्लोर पर लगी है। आग लगने के बाद एनेक्सी में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी।
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि अभी तक घटना में किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन आग लगने की वजह से थर्ड फ्लोर पर जरूरी सामान जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।
पूर्व में भी एनेक्सी में कई बार लग चुकी हैं आग
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब एनेक्सी में आग लगी हो। इससे पूर्व भी एनेक्सी भवन में शार्ट सर्किट के चलते कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2018 में भी एनेक्सी के द्वितीय मंजिल पर स्थित गृह सचिव के कमरे में एसी के पैनल में अचानक आग लग गयी थी। हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है। जिस वक्त यह आग लगी थी उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एनेक्सी में मौजूद थे।
-एजेंसी
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025