इंदौर में प्रियंका गांधी और कमलनाथ के ट्विटर ‘हैंडलर्स’ पर FIR दर्ज – Up18 News

इंदौर में प्रियंका गांधी और कमलनाथ के ट्विटर ‘हैंडलर्स’ पर FIR दर्ज

POLITICS

Live Story Time
Indore, Madhya Pradesh, India.

इंदौर पुलिस ने कहा है कि उसने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के ट्विटर ‘हैंडलर्स’ के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है.

इंदौर पुलिस आयुक्त की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया है कि स्थानीय बीजेपी के कानूनी प्रकोष्ठ के संयोजक निमेश पाठक ने शिकायत की थी कि ज्ञानेंद्र अवस्थाी नाम से एक फ़र्ज़ी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस चिट्ठी में दावा किया गया है कि राज्य में ठेकेदारों से पचास फीसदी कमीशन मांगा जा रहा है. प्रियंका गांधी में इस चिट्ठी से जुड़ी ख़बर ट्वीट करते हुए दावा किया था कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.

इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा के ख़िलाफ़ उनके ट्वीट पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी के आरोपों पर सबूत पेश करने के लिए कहा था और चेतावनी दी थी कि बीजेपी के सामने कार्रवाई के विकल्प खुले हैं.

शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर दावा किया कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है.