30 करोड़ रुपये के कथित फ्रॉड में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार, उदयपुर पुलिस करेगी पूछताछ

ENTERTAINMENT

मुंबई। फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट को राजस्थान पुलिस ने रविवार को 30 करोड़ रुपये की कथित IVF धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी मुंबई पुलिस की मदद से उनकी साली के घर से की गई। अब राजस्थान पुलिस उन्हें उदयपुर ले जाने के लिए बांद्रा कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी।

इस मामले में विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, और छह अन्य लोगों के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी हो चुका था। सभी आरोपियों को 8 दिसंबर तक उदयपुर पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था और देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी।

कैसे शुरू हुआ मामला?

इंदिरा IVF अस्पताल के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एक फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए राजी किया गया, जिसमें 200 करोड़ रुपये तक मुनाफे का वादा किया गया था। करीब 20 दिन पहले उदयपुर के भूपालपुरा थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी।

शिकायत के अनुसार विक्रम भट्ट ने डॉ. मुर्डिया की दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया। प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने के नाम पर लगातार धनराशि मांगी गई। बताया गया कि श्वेतांबरी भट्ट और उनकी पुत्री भी इसमें साझेदार हैं। इसी उद्देश्य से VSB LLP नाम की कंपनी रजिस्टर कराई गई थी।

‘तुमको मेरी कसम’ से जुड़े आरोप

एफआईआर में दर्ज है कि 25 अप्रैल 2023 को दोनों पक्षों की पहली मुलाकात वृंदावन स्टूडियो, मुंबई में हुई थी। मार्च 2025 में ‘तुमको मेरी कसम’ फिल्म रिलीज हुई, जिसमें ईशा देओल और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में थे। शिकायतकर्ता का दावा है कि यह फिल्म उसी प्रोजेक्ट से जुड़ी थी, जिसमें उन्होंने निवेश किया था।

विक्रम भट्ट का बयान

नवंबर में मीडिया से चर्चा के दौरान विक्रम भट्ट ने सभी आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया था। उन्होंने कहा  एफआईआर में कई तथ्य गलत तरीके से प्रस्तुत किए गए हैं। कुछ दस्तावेजों के आधार पर पुलिस को गुमराह किया गया है। डॉ. मुर्डिया ने ‘विराट’ नामक एक अन्य फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी, जिससे तकनीशियनों को भुगतान न हो सका।

जांच तेज

राजस्थान पुलिस अब मामले की वित्तीय लेन-देन, अनुबंधों और फिल्म निर्माण की प्रक्रियाओं की गहराई से जांच कर रही है। सभी आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। यह मामला फिल्म इंडस्ट्री और चिकित्सा क्षेत्र—दोनों में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Dr. Bhanu Pratap Singh