नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर जिले में फाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया. हॉस्टल की छत पर फाइटर जेट के गिरते ही आग के गोले में तब्दील हो गया. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए.
राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच जैसलमेर में फाइटर जेट क्रैश हो गया. फाइटर जेट के क्रैश होने की घटना जवाहर कॉलोनी के पास की है. जहां दोपहर 2 बजे फाइटर जेट भील मेघवाल हॉस्टल की छत पर जा गिरा और आग के गोले में तब्दील हो गया. किसी तरह पायलट ने फाइटर जेट से कूदकर अपनी जान बचाई है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए भारतीय वायुसेना ने कहा कि भारत शक्ति युद्ध अभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट शहर से 2 किलोमीटर दूर भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा. हालांकि, घटना के समय हॉस्टल खाली था. इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. पोखरण में चल रहे युद्ध अभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर पर यह हादसा हुआ है.
सेना ने कहा कि फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था. उसे आर्मी अस्पताल भेजा गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर जैसलमेर के पास पोखरण में सेना के युद्धाभ्यास कार्यक्रम में मौजूद हैं. जहां वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं.
– agency
- लेखक गाँव: शब्दों की साधना और सृजन का हिमालय - November 3, 2025
- Agra News: ‘ढाई आखर प्रेम का’ में गूंजे कबीर के सबद, ग़ज़ल गायक सुधीर नारायण ने सस्वर दी भाईचारे और प्रेम की संदेशभरी प्रस्तुति - November 3, 2025
- CM योगी का विपक्ष पर तंज, बोले- इंडी गठबंधन के तीन बंदर– पप्पू, टप्पू और अप्पू, जो सच बोल, देख और सुन नहीं सकते - November 3, 2025