murder in mathura

तीन मौतों का राज खुला, पत्नी और बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura, Uttar Pradesh, India.उत्तर प्रदेश के मथुरा में अपने माता-पिता के साथ 10 वर्षीय अनमोल को भी परिवारिक कलह की कीमत चुकानी पड़ी। कस्बा फरह में थाने के पीछे मकान के बंद कमरे में जो तीन लाशें मिलीं, उनमें एक अनमोल की भी थी। अनमोल का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। मां की जहां शादी हुई पल्लू से बंधकर मासूम वहीं पहुंच गया। मां ने जिसे पति माना मासूम ने उसे ही पिता मान लिया। अनमोल के दुर्भाग्य ने यहीं पीछा नहीं छोड़ा। अनमोल जहां भी गया वहीं उसे मां-बाप के बीच की कलह मिली। आखिर में इसी कलह ने उसको मौत दे दी।


 मोहल्ला शाही सराय, फरह में रहने वाले नीरज अग्रवाल, पत्नी रीया और बेटा अनमोल के शव बरामद हुए थे। नीरज फांसी के फंदे पर लटका था। पत्नी ओर बेटे के शव नीचे पड़े थे। जिसने भी इस मंजर को देखा वह सहम गया। तीन लोगों की मौत की सूचना पर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मान कर चल रही है।

पुलिस जब कमरे के अंदर दाखिल हुई तो 10 वर्षीय अनमोल के मुंह से झाग निकल रहे थे। इससे प्रतीत हो रहा है कि उसे जहर दिया गया होगा। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के बीच आपसी कलह को लेकर घटना हुई है। पति द्वारा पत्नी व बच्चे की हत्या के बाद आत्महत्या की गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।पुलिस के अनुसार नीरज की करीब तीन साल पूर्व शादी आगरा निवासी रीमा के साथ हुई थी। रीमा की फरह निवासी नीरज के साथ तीसरी शादी थी। इससे पूर्व उसकी करीब 12 वर्ष पूर्व आगरा के बल्केश्वर क्षेत्र में शादी हुई थी, वहां से तलाक के कुछ दिन बाद राया क्षेत्र में दूसरी शादी हुई थी। तीसरी शादी नीरज से फरह में हुई थी। शादी के समय रीमा के साथ अनमोल करीब 8 वर्ष की आयु में आया था। रीमा के पहले पति अनमोल के पिता थे।