ए और बी ब्लॉक में जोरदार स्वागत, पुष्पवर्षा की गई
सांसद ने जलभराव न होने देने का भरोसा दिलाया
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. सांसद और फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर का शास्त्रीपुरम में 31 स्थानों पर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। उनके समक्ष शास्त्रीपुरम नाला की समस्या रखी गई। उन्होंने कहा कि मैं नगर निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण करवा चुका हूँ। चिंता न करें। जलभराव नहीं होने दिया जाएगा।

शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति आगरा पंजीकृत के बैनर तले राजकुमार चाहर ने शास्त्रीपुरम का निरीक्षण किया। टंकी वाला पार्क ए ब्लॉक से स्वागत का सिलसिला शुरू हुई जो पीपल वाला रोड, केदार रेस्टोरेंट, तिकोनिया पार्क, चाहर एसटीडी, भावना अरोमा, द्वारिका पुरी, बी ब्लॉक, जोनल पार्क होते हुए अवंतीबाई चौराहा पर समाप्त हुआ।

लोग सांसद राजकुमार चाहर के स्वागत के लिए घरों के दरवाजे पर पुष्पहार लेकर तैयार खड़े थे। छतों से पुष्पवर्षा की गई। आररती उतारी। तिलक किया। होली की मिठाई गुझिया खिलाई। स्वागत में ठंडाई का भी वितरण किया गया।

इस दौरान सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही। हालत यह हो गई लोग सांसद राजकुमार चाहर का हाथ पकड़कर घरों में ले गए।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सांसद राजकुमार चाहर को फतेहपुर सीकरी से दोबारा लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। इस कारण भी लोगों में उत्साह है।

समिति के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह, सचिव डॉ. लाखन सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिह परमार, मनोज शर्मा, राजवीर सिंह, पार्षद प्रवीणा राजावत, किशन सिंह चाहर, भजन लाल प्रधान, तरुण कुमार, मुन्ना लाल राजपूत, अजय सिकरवार, सुनील शर्मा, शुभम पिपल, जगदीश सोलंकी, सुभाष राठौर आदि ने पुष्प माला, साफा, पटका के साथ अभिनंदन किया।

इसके अलावा विभिन्न स्थलों पर मनवीर सिंह, डॉ. नवीन शर्मा, गौरव वार्ष्णेय, वीरेंद्र वार्ष्णेय, मुकेश गोयल, डॉली गोयल, पूर्व पार्षद मंजू वार्ष्णेय, कृष्ण सिंह दरोगा, डॉ. एमपी तिवारी, देवेंद्र चौधरी, लक्ष्मी ज्वैलर्स, केदार रेस्टोरेंट, हेमंत राजपूत, मनीष अग्रसेना, रजनीत यादव, राम नारायण राजपूत, जीएस कुशवाहा एडवोकेट, वंदना सिंह चाहर, ओम दीक्षित, रिंकू कौशिक, ओम दीक्षित, चंद्र प्रकाश राजपूत, अभयपाल सिंह, डॉ. योगेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, डॉ. सुनील राजपूत, भाजपा बिचपुरी मंडल अध्यक्ष पद्म सिंह, गौरीशंकर सिंह सिकरवार, राजीव ओबराय, डीसी शर्मा, देवेश वाजपेयी आदि ने भव्य स्वागत किया।




- Agra News: भावना मॉल में शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारी लामबंद, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन - April 19, 2025
- Agra News: घर पर सो रही दलित बालिका को उठा ले गया दरिंदा, रेप कर छोड़ा, CCTV में कैद हुआ आरोपी - April 19, 2025
- Agra News: आगरा किले पर लाइट एंड साउंड शो शुरू, रात्रि पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - April 19, 2025