Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे के जावरा टोल प्लाजा से चमचमाती 250 गाडियों का काफिला आगरा के फतेहपुर सीकरी से दिल्ली के लिए गुजरा। टोल प्लाजा कर्मचारियों और किसानों के बीच गलत फेहमी के चलते कुछ समय के लिए टोल प्लाजा पर अफरातफरी का माहौल रहा। सही स्थिति पता चलने के बाद मामला निपट गया। काफिले को टोल प्लाजा से फ्री निकाल दिया गया।
टोलकर्मियों ने आंदोलनकारी किसान समझा था, इसलिए रोक लिया
कृषि कानूनों के विरोध में जहां देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ किसान कानूनों के समर्थन में भी हैं। गुरूवार को आगरा, फतेहपुर सीकरी, बाह और मैनपुरी के किसान संगठन किसान सेना के बैनर तले यमुना एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली जा रहे थे। जावरा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने किसानों के काफिले को रोक लिया। रोके गये लोगों ने इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया और बिना टोल चुकाये जाने की जिद करने लगे। जब टोलकर्मियों को इस बात से अवगत कराया गया कि ये किसान कृषि बिलों का समर्थन करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं इसके बाद काफिले को बिना टोल चुकाये फ्री में जाने दिया। किसान नेता सोनू चौधरी ने बताया कि टोलकर्मियों ने आंदोलनकारी किसान समझा था, इसलिए रोक लिया। स्थिति से अवगत कराने के बाद मामला निपट गया।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025