Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। मथुरा के किसानों को अपनी सांसद हेमा मालिनी से किसान कानूनों पर उनका रूख जानने की जिज्ञासा थी। लगातार दूसरी बार मथुरा से सांसद चुनी गईं हेमा मालिनी 10 महीने बाद मथुरा आईं। वह सोमवार को मथुरा पहुंची। यहां उन्होंने अपने भाई के साथ आपना कोरोना टेस्ट कराया। दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेविट आई है। रिपोर्ट आने तक वह लोगों से दूर रहीं। इसके बाद उन्होंने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कृषि कानूनों पर अपनी बात रखी। सांसद हेमा मालिनी ने कृषि कानूनों पर बडा बयान देते हुए कहा कि किसानों को पता ही नहीं कि इन कानूनों से उन्हें क्या परेशानी है। इसका मतलब है कि वह किसी के कहने पर ऐसा कर रहे हैं।
मुझे इंतजार है कि कोरोना टीका लगवाने के लिए मेरा नंबर कब आएगा
सरकार बराबर उन्हें बुला रही है लेकिन किसानों को यह भी नहीं पता कि वह क्या चाहते हैं। हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं है। लेकिन विपक्ष के बहकावे में आकर लोग आंदोलन कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के बयान पर हेमा मालिनी ने कहा कि विपक्ष का काम हमारी सरकार के हर अच्छे काम पर उल्टा बोलना है। केंद्र सरकार विपक्ष की परवाह किए बिना हर मुद्दे पर अडिग खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे इंतजार है कि कोरोना टीका लगवाने के लिए मेरा नंबर कब आएगा। बता दें कि मार्च माह में लॉकडाउन के कारण सांसद हेमा मालिनी पिछले 10 माह से मथुरा नहीं आई थीं। इस दौरान वह पार्टी नेता और अपने प्रतिनिधि से जानकारी लेती रहीं।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025