Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. 74 वें संविधान दिवस के उपलक्ष में जाटव महिला उत्थान परिषद द्वारा अंबेडकर सामुदायिक भवन आगरा में आयोजित भव्य समारोह में समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों तथा सेविकाओं के साथ जाटव समाज उत्थान समिति के संरक्षक, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता देवकीनंदन सोन को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर रहीं। डॉक्टर संगीता कुमार, दिनेश भारत सदस्य एससी एसटी आयोग, रेनू वर्मा, पूनम कुमारी, संध्या कुमारी, राजकुमार सिंघल, रामवीर सिंह, रतन सिंह गौतम, अजय सिंह गौतम, पल्लवी महाजन, विनोद आनंद, महेंद्र सिंह, शारदा बौद्ध, शांति सम्राट, सुरेंद्र सेक्सेरिया, हरि गौतम, विमल आदि ने विचार व्यक्त कर बाबा साहब अंबेडकर को याद किया।
देवकीनंदन सोन को सम्मानित किए जाने पर बंगाली बाबू सोनी, बच्चू सिंह कैथ, चौ. मान सिंह, रूप सिंह सोनी, परमजीत सिंह, राजेन्द्र भारती, चेतना मंगल आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026