अंतराल दिवस पर दी गई परिवार नियोजन से जुड़ी सेवाएं

अंतराल दिवस पर दी गई परिवार नियोजन से जुड़ी सेवाएं

HEALTH REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India)  जनपद में गुरुवार को जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत जिला महिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं हाथरस जंक्शन, चंदपा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अंतराल दिवस का आयोजन हुआ। अंतराल दिवस के दौरान परिवार नियोजन के साधनों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। यह दिवस खासतौर पर नव दंपतियों पर केन्द्रित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) व जिला अस्पताल में अब सप्ताह में एक दिन अंतराल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। एसीएमओ डॉ. डीके अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम स्थल पर परिवार नियोजन संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री उपलब्ध रही। अंतराल दिवस में अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम आदि के वितरण के साथ ही परिवार नियोजन को लेकर परामर्श दिया गया। स्वास्थ्यकर्मियों  ने दंपतियों की स्क्रीनिंग की। आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी ने अहम भूमिका अदा की। अंतराल दिवस के उपरांत ब्लॉक महौ ने अंतरा इंजेक्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण सारस्वत एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर डॉ प्रशांत यादव के मार्गदर्शन से यह लक्ष्य प्राप्त किया गया है। परिवार नियोजन विशेषज्ञ आशीष शर्मा ने बताया TFR 2.1 लाने के लिए सभी योग दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन करना होगा व दो या तीन बच्चे के बाद परमानेंट परिवार नियोजन साधन अपनाने पर ही TFR को कम किया जा सकता है। 

अंतरा इंजेक्शन में प्रदेश में जनपद का 15 वां स्थान एवं मण्डल मे द्वितीय स्थान, पी.पी.आई.यू.सी.डी में यूपी में 16वां  स्थान है लेकिन मंडल में दूसरा स्थान है और आईयूसीडी में प्रदेश  में 36वें स्थान और मंडल में दूसरे स्थान पर है।  जिला फैमिली प्लानिंग एवं लॉजिस्टिक मैनेजर (एफपीएलएम) विजय पाल सिंह ने बताया जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत  हाथरस के ड्रग वेयर हाउस में परिवार नियोजन की समस्त सामग्रियां उपलब्ध हैं एवं और परिवार नियोजन की समस्त सामग्रियां सभी ब्लाकों को भेज दी गई हैं। छाया, कॉपर-टी जैसे साधनों का वितरण समस्त आशाओं द्वारा ए.एन.एम द्वारा आशा संगिनियों के द्वारा एवं कोविड-19 हेल्प डेस्क के माध्यम से भी वितरण किया जा रहा है। समस्त सीएचसी एवं जिला अस्पताल के द्वारा भी गर्भनिरोधक साधनों का वितरण किया जा रहा हैं।

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत अब तक की स्थिति  

आईयूसीडी – 184
पीपीआईयूसीडी -134
अंतरा इन्जेक्शंन- 284
निरोध- 12469
छाया -768
माला -एन-1254
ईसीआई पिल -468

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *