कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी संग पर्यटन सुविधाओं का विस्तार, नए साल में पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव

REGIONAL

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर स्थित कुकरैल फॉरेस्ट एरिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में वन एवं पर्यटन विभाग कुकरैल नाइट सफारी का निर्माण कर रहा है, वहीं इसके आसपास के क्षेत्र में यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड पर्यटकों की सुविधाएं विकसित कर रहा है।

यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क और खेल क्षेत्र बना रहा है। इसके साथ ही बांस से बनी गोल झोपड़ियां, प्रकृति भ्रमण पथ (नेचर वॉक ट्रेल), खुला जिम और कैफेटेरिया विकसित किए जा रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग और शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है।
दो करोड़ रुपये की लागत से होंगे कार्य

यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक पुष्प कुमार ने बताया कि कुकरैल वन क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इससे नाइट सफारी के साथ-साथ मगरमच्छ, घड़ियाल और कछुआ अभ्यारण्य देखने आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। बच्चों के लिए झूले, साहसिक खेल और खुला जिम भी तैयार किया जा रहा है।

प्रकृति संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा

प्राकृतिक संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बांस की गोल झोपड़ियां और प्रकृति भ्रमण पथ विकसित किए जा रहे हैं, जहां पर्यटक कुकरैल नदी के आसपास पेड़-पौधों और पक्षियों के बीच प्रकृति का आनंद ले सकेंगे। साथ ही कैफेटेरिया, शौचालय और पार्किंग के निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं।

अधिकारियों के अनुसार, सभी कार्य शीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे और नए साल की शुरुआती महीनों में पर्यटकों को इन सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यह पहल ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय रोजगार और राजस्व बढ़ाने में भी सहायक होगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh