Firozabad News : चाकू से गोदकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की निर्मम हत्या, बच्चों को पढ़ा कर लौट रही थी – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

Firozabad News : चाकू से गोदकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की निर्मम हत्या, बच्चों को पढ़ा कर लौट रही थी

NATIONAL

 

  • परिवार में मचा कोहराम पुलिस ने एकत्रित किया सच

फ़िरोज़ाबाद (जसराना) । बच्चों को पढ़कर लौट रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की अज्ञात हत्यारे ने चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी। महिला की हत्या के बारे में जानकारी मिली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। महिला के शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। महिला की हत्या के लिए पुलिस ने मुखविर लगा दिए हैं।

थाना जसराना क्षेत्र के गांव कटरई नगला मानसिंह निवासी हरिश्चंद्र की 48 वर्षीय पत्नी कुसुम लता नगला कैकन के आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ती के रूप में तैनात है। महिला के गांव और केंद्र के बीच की दूरी 1 किलोमीटर है। महिला रोज ही केंद्र तक किसी रास्ते से आया जाया करती थी। मंगलवार को भी महिला बच्चों की छुट्टी करने के बाद अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान अज्ञात हत्यारों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

मौके पर मौजूद साक्ष्यों से लगता है कि महिला की हत्या से पूर्व उसने हत्यारे के साथ जमकर संघर्ष किया है। क्योंकि महिला का सामान बिखरा पड़ा मिला है। हत्यारे ने महिला के मुंह में कपड़ा ठोस दिया था। जबकि उसके हाथ और मुंह पर चाकू से बाहर किए गए हैं। राहगीरों ने महिला के शव को खेत में पड़ा देखा तो सूचना पुलिस और परिजनों को दी। महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पत्नी के शव को देख पाती रोने और बिलखने लगा।

इस दौरान बताया कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। वही जानकारी मिलने पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, क्षेत्राधिकार राजवीर सिंह, थाना प्रभारी महेश सिंह मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों एवं परिजनों से अलग-अलग बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली।

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सर्विस मिश्रा ने बताया कि महिला की निर्ममता से हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई है। जल्दी ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh