Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने यमुना की सफाई कर पुनर्जीवित करने की मांग के समर्थन में धरना दिया।
संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश की अवहेलना करते हुए आगरा प्रशासन ने इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया है, कुछ ही दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी फिर आठ महीने कुछ काम नहीं हो पाएगा।
रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने आज शाम यमुना आरती स्थल पर धरना दिया। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा संतुलित विकास जिसके केंद्र में मानव हो और जो प्रकृति से बेहतर तालमेल बैठाये, वही भविष्य की सुरक्षा की गारंटी हो सकती है।
धरने में सर्वश्री चतुर्भुज तिवारी, डॉक्टर देवाशीष भट्टाचार्य, पद्मिनी अय्यर, डॉक्टर चंद्रकांत त्रिपाठी, देवेंद्र गौतम, राहुल राज, जगन प्रसाद तेहेरिया, निधि पाठक, राजीव गुप्ता, दीपक जैन आदि ने भाग लिया।
- हर टास्क में सक्षम है हिन्द की सेना, Air Chief Marshal आरकेएस भदौरिया से खास बातचीत - May 9, 2025
- एलओसी पर गोलीबारी, तुर्की के ड्रोन से हमला, पाकिस्तान के हर हमले को भारत ने किया नाकाम, विदेश मंत्रालय ने बताया - May 9, 2025
- फर्जी निकली भारत-पाक युद्ध के बाद फ़ैली एटीएम बंद होने जैसी ये 10 खबरें - May 9, 2025