Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने यमुना की सफाई कर पुनर्जीवित करने की मांग के समर्थन में धरना दिया।
संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश की अवहेलना करते हुए आगरा प्रशासन ने इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया है, कुछ ही दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी फिर आठ महीने कुछ काम नहीं हो पाएगा।
रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने आज शाम यमुना आरती स्थल पर धरना दिया। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा संतुलित विकास जिसके केंद्र में मानव हो और जो प्रकृति से बेहतर तालमेल बैठाये, वही भविष्य की सुरक्षा की गारंटी हो सकती है।
धरने में सर्वश्री चतुर्भुज तिवारी, डॉक्टर देवाशीष भट्टाचार्य, पद्मिनी अय्यर, डॉक्टर चंद्रकांत त्रिपाठी, देवेंद्र गौतम, राहुल राज, जगन प्रसाद तेहेरिया, निधि पाठक, राजीव गुप्ता, दीपक जैन आदि ने भाग लिया।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026