इटावा सपा सांसद के गनर की दबंगई, टोल के बूम को उठाया, बिना टोल दिए निकालीं 29 कार और एक बस

REGIONAL





आगरा: इनर रिंग रोड के रहनकलां टोल प्लाजा पर सांसद के गनर द्वारा जबरन टोल प्लाजा का बूम उठाकर 29 कारें और एक बस निकलवा देने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे की बताई गई है। यह दबंगई इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे के गनर द्वारा की गई। टोल प्रबंधक ने दोनों गनर के खिलाफ पुलिस को तहरीर और सीसीटीवी फुटेज दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना का वीडियो वायरल भी हुआ, जिसमें लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरफ से रहनकलां टोल की लेन नंबर-16 पर गाड़ियों का काफिला पहुंचा। आगे चल रही कार में यूपी पुलिस के दो गनर पहुंचे। कार से उतरे दोनों गनर ने कहा- इटावा के सांसद जी के बेटे की बारात जा रही है। कर्मचारियों ने सांसद के अलावा अन्य गाड़ियों को बिना टोल लिए जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैनेजर शिव वीर सिंह का फोन नंबर लेकर बात की। कार से उतरे गनर ने टोलकर्मी से कहा- सामने से हटो, टोल का बूम खोलो… पता है गाड़ी में कौन बैठा है, सांसद जी हैं। टोलकर्मी ने बिना टोल के कारों को पास करने से मना कर दिया। इस पर गनर ने बूम उठाकर सभी वाहनों को निकलवा दिया।

मैनेजर शिव वीर सिंह ने बताया कि गाड़ियां निजी कार्य से जा रही थीं, इसलिए उन्हें बिना पैसे दिए निकालने से इनकार कर दिया। सिपाहियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि हम एक्सप्रेस-वे के टोल से निकलकर आए हैं, तुम पैसे लोगे। इसके बाद दोनों ने कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए जबरन बूम उठाकर गाड़ियां निकलवाना शुरू कर दी है। एक के बाद एक गाड़ियां निकलती रहीं और आखिरी में एक बस भी निकलवाई।

इस मामले में टोल प्लाजा के अकाउंट प्रबंधक नारायण सिंह यादव द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि इटावा के सांसद जितेंद्र दोहरे की सुरक्षा में तैनात गनर शिव कुमार और रंजीत कुमार ने टोल से शुल्क दिए बगैर 30 से 35 गाड़ियां निकाली हैं। काफिले के आगे वाली जिस कार से गनर उतरे, उसके डैश बोर्ड पर लाल बत्ती लगी थी। यह गाड़ी किसकी थी, इसका पता नहीं चला है।

सांसद जितेंद्र सिंह दोहरे ने इस बारे में मीडिया से कहा कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है। टोल अधिकारियों से बात करके जानकारी की जाएगी।

इस बारे में एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीसीटीवी फुटेज में किसी तरह का विवाद नहीं दिख रहा है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।




Dr. Bhanu Pratap Singh