लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में वोट जिहाद की एंट्री हो गई है। फर्रुखाबाद में इंडी गठबंधन की तरफ से चुनावी सभा में सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी ने मंच से अपील करते हुए एकजुट होकर और खामोशी के साथ वोट जिहाद करने की बात कही। इसके साथ ही बीजेपी का साथ देने वाले मुस्लिमों का हुक्का-पानी बंद करने की भी अपील की।
फर्रुखाबाद के मोहल्ला चिलांका में इमाम चौक के पास हुई हुई जनसभा में बोलते हुए सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खां ने कहा कि ‘बहुत अक्लमंदी के साथ, बिना जल्दबाजी किए एकदम खामोशी से एक साथ होकर वोट का जिहाद करो क्योंकि हम केवल वोटों का जिहाद ही कर सकते हैं और इस संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं।’
BJP के सपोर्ट पर हुक्का-पानी बंद करने की बात
उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत शर्म आती है कि कुछ मुसलमानों ने बैठकर मुकेश राजपूत (बीजेपी कैंडिडेट) की मीटिंग कराई। समाज को उन लोगों का हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए। इतने मतलबी मत बनो कि बच्चों की जिंदगी और जान से खेलो। आज कितने ही लोग सीएए और एनआरसी में जेल में बंद हैं। उन लोगों के कितने केस सलमान खुर्शीद साहब फ्री में लड़ रहे हैं।’
100 बार हारेंगे, फिर भी उठ खड़े होंगे
सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा, ‘हम आपके लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अगर आप ही साथ नहीं दोगे तो फिर कुछ नहीं कर पाएंगे। हमारी ताकत आप हो। अगर आप ही उम्मीद छोड़ दोगे तो कैसे होगा। 100 बार लड़ेंगे, 100 बार हारेंगे लेकिन फिर भी उठ खड़े होंगे।’
उन्होंने कहा, आज चुनाव में लोग कह रहे हैं कि संविधान खतरे में हैं, लोकतंत्र खतरे में है लेकिन असल में इंसानियत ही खतरे में है। अगर अपने मुल्क की खूबसूरती को और गंगा-जमुनी तहजीब को बचाना चाहते हो तो इस बार बहुत होश से वोट दो। किसी की बातों में और बहकावे में मत आओ क्योंकि हमारी अक्लमंदी ही हमारे मुल्क को बचा पाएगी।
-एजेंसी
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025