लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की केंद्रीय प्रवेश परीक्षा (Central Entrance Examination) के अंतर्गत सत्र 2023 24 की स्नातक(Undergraduate) व स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 30 जून को शुरू होगी। जो छह जुलाई तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव (Professor Durgesh Srivastava, spokesperson of Lucknow University) ने दी है।
प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव (Professor Durgesh Srivastava) ने बताया कि स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 26 जून को जारी होंगे। अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अपना लॉगिन आईडी डाल कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता है। प्रवेश परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्र लखनऊ में ही बनाए जाएंगे। साथ ही प्रवेश परीक्षा पर केंद्र का नाम एवं जरूरी दिशा-निर्देश लिखे गए हैं जिन अभ्यर्थियों को ध्यान से पढ़ना होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून को समाप्त हो रही है।
दो पालियों में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव (Professor Durgesh Srivastava, spokesperson of Lucknow University) ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10:30 से 1:30 बजे व दोपहर में 2:30 से 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का कुल आंकड़ा 22 जून को प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।
पढ़ें :- लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावासों की बदहाल स्थिति को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026