हैदराबाद में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ा

SPORTS

 

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 32 टेस्ट मैच में 2535 रन बनाए थे. अब इससे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम हो गया है.

मैदान पर आने से पहले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज में जो रूट के नाम 2526 रन थे. इंग्लैंड की पहली पारी के 21वें ओवर के चौथे बॉल में रूट ने चौका लगाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया.

अब जो रूट भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरिज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.  जो रूट ने भारत के ख़िलाफ़ 29 रन बनाए और वो जडेजा की गेंद पर आउट हुए.

To read the books of Dr. Bhanu Pratap Singh, click here (डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें)

इंग्लैंड की टीम 246 रन बनाकर ऑल आउट

हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हो रहा है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम 246 रन ही बना सकी और पवेलियन लौट गई. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज़्यादा 70 रन बेन स्टोक्स ने बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो, अक्षर पटेल ने दो, रविंद्र जडेजा ने तीन, आर अश्विन ने तीन विकेट लिए.

 

Dr. Bhanu Pratap Singh