Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। अब आप राशन लेने जांएगे तो डीलर आपसे कहेगा कि बिजली का बिल जमा करा दो। पहले से ही बेलगाम राशन डीलरों को एक और हथियार विद्युत विभाग ने सौंप दिया। इसके बाद सहमा हुआ उपभोक्ता शायद ही राशन डीलर की किसी अनियमितता की शिकायत की हिम्मत जुटा सके। यह भी कह सकते हैं कि जिसका बिजली का बिल पूरा जमा होगा वही राशन डीलर की शिकायत कर सकेंगे। इस बात की आशंका है कि राशीन डीलर बिल जमा कराने के अधिकार हो अपने खिलाफ होने वाली शिकायतों को रोकने के लिए हथियार की तरह उपयोग में लाएंगे।
जो उपभोक्ता आनलाइन बिल जमा नहीं करा पाते हैं, वह राशन डीलर के माध्यम से बिल जमा करा सकते हैं
राशन डीलर के पास अब आप अपना बिजली का बिल जमा करा सकते हैं। इसके लिए राशन डीलर को बाकायदा कमीशन मिलेगा। ऐसे उपभोक्ता जो आनलाइन बिल जमा करने में असहज महसूस करते हैं वह राशन डीलर के माध्यम से बिल जमा करा सकते हैं। इससे पहले महिला स्वंसहायता समूहों को भी इस काम मे लगाया जा चुका है। समूह की महिलाओं को बिल उपभोक्ता से लेकर बिजली घर पर जमा करना होता है, जबकि राशन डीलर आन लाइन बिल जमा कर देगा। स्वं सहायता समूह की महिलाओं को दो हजार रूपये तक के बिल पर बीस रूपये और इससे अधिक पर एक प्रतिशत कमीशन मिल रहा है। ये अधिकतम 50 हजार रूपये तक का बिल वसूल सकती हैं। राशन डीलरों को आनलाइन बिलिंग के लिए बाकादा विभाग प्रशिक्षित कर रहा है। विभाग का तर्क है कि अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए बिजलीघर के कैश काउंटर पर लाइन में नहीं लगना होगा। नई व्यवस्था के तहत राशन की दुकानों पर बिजली के बिल जमा कराए जा सकेंगे।
इस कार्य के लिए इन विक्रेताओं एवं सम्बन्धित अफसरों को प्रशिक्षित किया जाना है
डाटा फीडिंग के बाद उचित दर की दुकानों पर स्थापित ई-पॉश मशीन के माध्यम से बिल जमा होंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने इस बारे में पत्र जारी किया है। इधर दक्षिणांचल बिद्युत वितरण निगम एम डी सौम्या अग्रवाल ने भी मथुरा के डीएम सर्वज्ञराम मिश्र को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि इस कार्य के लिए इन विक्रेताओं एवं सम्बन्धित अफसरों को प्रशिक्षित किया जाना है। डीएम को भेजे पत्र में यह भी कहा गया है कि ऊर्जा मंत्री द्वारा जनपद के लाइनलॉस कम करने हेतु 10 सर्वाधिक लाइन लॉस वाले फीडरों का चयन स्वयं किया गया है। इन फीडरों एवं सम्बन्धित ग्राम-तहसील की सूची भेजी है। इन ग्रामों के उचित दर विक्रेताओं को ई-पॉश मशीन द्वारा बिजली बिल भुगतान किए जाने हेतु प्रशिक्षण प्राथमिकता पर दिलाने के उपरांत कार्य प्रारंभ कराएं।
वह अपनी नजदीक की दुकान पर बिजली बिल जमा करा सकेंगे
एसई देहात विनोद कुमार, एसई प्रदीप खत्री एवं एसई अजय कुमार के अनुसार इस सुविधा का लाभ उपभोक्ताओं को होगा। वह अपनी नजदीक की दुकान पर बिजली बिल जमा करा सकेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र के अनुसार आदेश का पालन कराया जाएगा।
राशन डीलर को मिलेगा उपभोक्ता को दबाने का मौका
राशन डीलरों के पास उपभोक्ताओं का रिकार्ड आ जायेगा। वह विभाग के भी संपर्क में रहेंगे। विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों से लाइजनिंग होने के बाद वह हर उस राशन उपभोक्ता पर बेजां दबाव बना नहीं सकेंगे जिनके बिजली के बिल जमा नहीं है। इससे वह अपने खिलाफ होने वाली शिकायतों को रोक सकेंगे। जनपद में जितने बिजली के उपभोक्ता हैं लगभग उतने ही राशन कार्ड धारक हैं। विभाग की पकड अब सीधे हर उपभोक्ता तक हो जाएगी। इसे राशन डीलरों के लिए स्वेच्छिक बनाया गया है लेकिन राशन डीलर इस योजना का हाथों हाथ स्वागत करेंगे।
राशन विक्रेता को मिलेगा कमीशन
बिजली बिल जमा करने पर राशन विक्रेता को 11 हजार रुपये पर 23.37 रुपये कमीशन मिलेगा। राशन विक्रेता बिजली बिल जमा करने को बाध्य नहीं होंगे। जो विक्रेता चाहे वह बिल जमा करने की व्यवस्था स्वीकार सकता है।
ई-पॉश मशीनों से बिजली बिल जमा करने की सुविधा से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा
चीफ इंजीनियर, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा ए. के. चौधरी ने बताया किसार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ई-पॉश मशीनों से बिजली बिल जमा करने की सुविधा से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उनको कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। वह निकट की राशन की दुकान पर बिल जमा करा सकेंगे। इसके लिए सम्बन्धित अफसरों से समन्वय स्थापित कर पत्राचार किया जा रहा है। अधीनस्थों को इस बारे में निर्देशित भी किया गया है।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025