चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान शनिवार दोपहर तीन बजे किया जाएगा. चुनाव आयोग में शुक्रवार दोपहर नव नियुक्त चुनाव आयुक्तों की बैठक हुई थी.
इस साल लोकसभा चुनावों के साथ कुछ राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. शनिवार को विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का भी एलान होगा.
गुरुवार को ही दो नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को नियुक्त किया गया था. इसके बाद शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों नए चुनाव आयुक्तों की बैठक हुई थी.
इससे पहले आज देश के दोनों नव नियुक्त चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर सिंह संधू ने सुबह अपना कार्यभार संभाला.
भारतीय चुनाव आयोग के प्रवक्ता की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए गए एक ट्वीट में यह जानकारी दी है.
इस ट्वीट के अनुसार, “मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने आज जॉइन करने वाले दो नव नियुक्त चुनाव आयुक्तों श्री ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया.”
मुख्य चुनाव आयुक्त ने उनके जॉइन करने के वक़्त के महत्व पर जोर दिया और कहा कि वे तब जॉइन कर रहे हैं, जब चुनाव आयोग दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का आम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है.
-एजेंसी
- सुरेन्द्र सिंह चाहर बने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के आगरा जिलाध्यक्ष, जानिए क्यों - November 2, 2025
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025