पर्दे में होगी ईद की कुर्बानी, लॉकडाउन की शर्तों का पालन कड़ाई से करें : डॉ.गौरव ग्रोवर

HEALTH POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा ईद के त्यौहार को सौहार्द के साथ मानने ने की अलीप के साथ ही साफ सफाई और बिजली जैसी व्यवस्थाओं को निर्बाध करने के आदेश दिये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन सभागार में बकरीद ईद से संबंधित बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जनपद में सभी स्थानों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाये तथा भीड़युक्त वाले स्थान, कन्टेन्मेंट एरिया में सेनेटाइज कराया जाये।

ईद उल जुहा का आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनायें
सीडीओ ने निर्देश दिये कि बकरीद से पूर्व ही सभी बिजली के तारों को की टैपिंग करा दी जाये तथा ईद के दिन बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाये रखा जाये। उन्होंने नगर निगम एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पानी की टंकियां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
श्री गौड़ ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वह ईद उल जुहा का आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनायें और कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे दूसरे सम्प्रदाये के लोगों को आहत न पहुंचे । उन्होंने कहा कि जनपद मथुरा में सभी त्यौहार बड़े प्रेम और सौहार्द से मनाये जाते हैं। वर्तमान में भी यह त्यौहार प्रेम और सौहार्द से मनाये जायेगें।

त्यौहार मनाते समय लॉकडाउन की शर्तों का पालन किया जाये
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने निर्देश दिये कि बकरीद ईद को घर पर ही मनायें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपनी जिन्दगी की हिफाजत करनी है, इसलिए त्यौहार मनाते समय लॉकडाउन की शर्तों का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रतिक्षण आपके साथ है। इमामों और बुजुर्गों की यह जिम्मेदारी है कि वे नई पीढ़ी को सादगी के साथ त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करें।

जहां कुर्बानी दी जाये, उस स्थान को पर्दे से ढक लिया जाये
डॉ. ग्रोवर ने कहा कि जब तक कोरोना की दवा नहीं आती है, तब तक बचाव के उपायों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम लोग मास्क का प्रयोग करते हुए समाजिक दूरी को बनाये रखें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए सभी का सयोग मिलता रहा है और उम्मीद है कि आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी परिस्थिति में प्रतिबन्धित जानवर को नुकसान न पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि जहां कुर्बानी दी जाये, उस स्थान को पर्दे से ढक लिया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक नगर उदय शंकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, सभी पुलिस अधीक्षक, सीओ, उप जिलाधिकारी, नगर निगम, बिजली, जल निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh