Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. शमसाबाद रोड स्थित श्री दाऊजी महाराज महाविद्यालय में समत्व फाउण्डेशन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह किया। इसमे शिक्षाविद् डॉ. देवी सिंह नरवार को उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप डॉ. नरवार को शॉल, पटका तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान से पूर्व कार्यक्रम के संचालक दिनेश अगरिया ने डॉ. देवी सिंह नरवार का संक्षिप्त परिचय दिया।
उल्लेखनीय है डॉ. देवी सिंह नरवार स्वामी लीलाशाह इण्टर कॉलेज, शाहगंज के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के उपरान्त भी शिक्षा व शिक्षकों की सेवा में संलग्न है। विभिन्न अवसरों पर डॉ. नरवार को कई शैक्षिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा एक दर्जन अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. नरवार को ज्वैल ऑफ इण्डिया अवार्ड वर्ष 2009, इमीनेन्ट एजुकेशनिस्ट वर्ष 2009 एवं 2011, भारत विद्या शिरोमणि अवार्ड वर्ष 2011, राजीव गाँधी एक्सीलेन्स अवार्ड वर्ष 2011, ग्लोरी ऑफ एजूकेशन एक्सलेंस अवार्ड वर्ष 2011, इण्टरनेशनल अवार्ड फॉर इन्टेलेक्चुअल डवलपमेंट वर्ष 2012, मदर टेरेसा सद्भावना अवार्ड वर्ष 2013 विद मैडल, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड वर्ष 2013, लाइफ टाइम एजूकेशन अचीवमेन्ट्स अवार्ड वर्ष 2013, इण्टरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड वर्ष 2013, प्राइड ऑफ इण्टरनेशनल एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड वर्ष 2014, ग्लोबल एजूकेशन लीडरशिप अवार्ड वर्ष 2017 प्राप्त हो चुके हैं।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025