महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के 7 ठिकानों पर ED की रेड

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के 7 ठिकानों पर ED की रेड

POLITICS


प्रवर्तन निदेशालय ED ने महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने महाराष्‍ट्र सरकार के परिवहन मंत्री अनिल परब पर वसूली निदेशालय (ईडी) ने लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
ईडी ने यह कार्रवाई रत्नागिरि जिले के तटीय दापोली इलाके में भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं और अन्य आरोपों को लेकर की है। एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक ताजा मामला दर्ज किया है।
ईडी ने अनिल परबा से जुड़े राज्य में सात जगहों पर छापेमारी भी की है। इन छापों से यह देखा जाना बाकी है कि ईडी के पास क्या जानकारी और सबूत होंगे। ईडी की इस कार्रवाई से अनिल परब की मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है। ईडी जल्द ही अनिल परब को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक मुंबई, पुणे और दापोली इलाकों में छापेमारी की गई है। ईडी ने गुरुवार सुबह अनिल परब के सरकारी आवास शिवालय और बांद्रा स्थित उनके निजी आवास समेत उनके सात अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी इन सभी जगहों को खाली करा रही है। अनिल परब के खिलाफ इस कार्रवाई को शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
दरअसल, कुछ दिन पहले ईडी ने महाविकास अघाड़ी मंत्री नवाब मलिक को भी मनी लॉन्ड्रिग के मामले में गिरफ्तार किया था। नवाब मलिक दो महीने से अधिक समय से जेल में है। अब कहा जा रहा है कि उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि ईडी ने अनिल परब के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। अब देखना यह होगा कि क्या ईडी अनिल परब को गिरफ्तार करेगी या नहीं।
इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने तुरंत मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। इससे पहले अनिल देशमुख और नवाब मलिका के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अब अनिल परब को भी अपना बोर‍िया ब‍िस्‍तर बांध लेना चाहिए। किरीट सोमैया ने सुझाव दिया क‍ि इस बात की प्रबल संभावना है कि अनिल परब की गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी द्वारा बिना किसी ठोस सबूत के संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईडी को अनिल परब के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल सकते हैं। देखना होगा कि ईडी की इस छापेमारी में क्या नए सबूत सामने आते हैं।
-एजेंसियां