चीइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इंडिया के तीन अधिकारियों को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, वीवो के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच चल रही थी। इसी मामले को लेकर गिरफ्तारी हुई है। रिपोर्ट की मानें तो वीवो इंडिया के अंतरिम सीईओ होंग ज़ुक्वान उर्फ टेरी, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) हरिंदर दहिया और सलाहकार हेमंत मुंजाल को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
वीवो का क्या कहना है?
वीवो अधिकारियों की गिरफ्तारी के मामले में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि हम वीवो अधिकारियों की मौजूदा कार्रवाई से काफी चिंतित हैं। हाल के समय में वीवो अधिकारियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी उत्पीड़न की निशानी हैं। कंपनी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से कारोबारी माहौल में अनिश्चितता का भाव पैदा होगा। वीवो के मुताबिक वो इस मामले में सभी कानूनी तरीकों का उपयोग कर रहे हैं।
पहले भी हुई हैं गिरफ्तारियां
इस तरह के मामले में पहले भी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसमें मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल के एमडी हरिओम राय, चीनी नागरिक गुआंगवेन उर्फ एंड्रयू कुआंग और चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन गर्ग और राजन मलिक को गिरफ्तार किया था। बता दें कि यह सभी लोग फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की ओर से इन चारों के खिलाफ दिल्ली की विशेष पीएमएलए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।
जल्द होगी Vivo X100 सीरीज की लॉन्चिंग
बता दें कि वीवो का पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज वीवो 100X Pro को जल्द भारत में लॉन्च किया जाना है। उससे पहले इस तरह की कार्रवाई से लॉन्च इवेंट पर खासा फर्क पड़ सकता है। बता दें कि Vivo X100 Pro एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025