आगरा:- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल परियोजना द्वारा एम०जी० रोड आगरा पर आगरा कॉलेज के सामने राजामण्डी से सेण्ट जोन्स चौराहे के मध्य भूमिगत मेट्रो रेल परियोजना का कार्य किया जाना है। उपरोक्त कार्य के दृष्टिगत आगरा शहर की यातायात व्यवस्था को निम्नानुसार डायवर्जन किया जायेगा।
बाहरी डायवर्जन
भगवान टॉकीज से क्लब चौराहे के मध्य रात्रि 23.00 बजे से शहर क्षेत्र की खुलने वाली नो एन्ट्री भगवान टीकीज से क्लब चौराहे के मध्य यथावत रहेगी। भगवान टॉकीज से क्लब चौराहे होकर जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास वाटरवर्क्स। यमुना किनारे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
ग्वालियर रोड़ से भगवान टॉकीज की तरफ जाने वाले भारी वाहन क्लब (अवन्तीबाई चौराहे) चौराहे से करियप्पा चौराहे, यमुना किनारा होकर एनएच-19 होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
शमशाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन फूल सैय्यद अमर होटल से करियप्पा चौराहे से यमुना किनारा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
जयपुर रोड से आने वाले भारी वाहन पचकुईया से सुभाष पार्क से कलैक्ट्रैट व क्लब चौराहा से करियप्पा चौराहे । यमुना किनारा होकर गतव्य को जा सकेंगे।
फतेहाबाद से आने वाले भारी वाहन रमाडा से इनर रिंग रोड से एनएच-19 डोकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
आन्तरिक डायवर्जन
एम०जी० रोड पर सेन्ट जोन्स एवं राजामण्डी चौराहे के मध्य मेट्रो रेल परियोजना द्वारा कराये जा रहे भूमिगत कार्य के दृष्टिगत जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होने की स्थिति में हल्के वाहनों का डायवर्जन निम्न प्रकार किया जायेगा।
1. कलैक्ट्रेट से भगवान टॉकीज की ओर जाने वाले हल्के वाहन एसएन कट से एसएन मेडिकल कॉलेज के से अन्दर होकर हॉस्पिटल रोड, काली बाड़ी, चिना टॉकीज / नूरी दरवाजा / रघुनाथ टॉकीज से सेंट जोन्स होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
2. सूरसदन से कलैक्ट्रेट की तरफ जाने वाले हल्के वाहन हरीपर्वत से मदिया कटरा लोहामण्डी, एसीपी लोहामण्डी, पचकुँईया से सुभाष पार्क / तहसील होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
3. कलैक्ट्रेट से हरीपर्वत की ओर जाने वाले हल्के वाहन सुभाष पार्क चौराहे से पचर्कुईया, एसीपी लोहामण्डी, लोहामण्डी से वैकल्पिक मार्गो (सेण्ट जोन्स, मदिया कटरा) होकर अपने गंतथ्य को जा सकेंगे।
भगवान टॉकीज । हरीपर्वत से कलैक्ट्रेट की तरफ जाने वाले हल्के वाहन सेण्ट जोन्स से लोहामण्डी, नूरी दरवाजा, रघुनाथ टॉकीज, हॉस्पिटल रोड, एसएन मेडिकल कॉलेज से एसएन कट होकर अपने मंतव्य को जा सकेंगे।
5. पीपलगेट तिराहे से एसएन मेडिकल कॉलेज न्यू बिल्डिंग चौराहे की ओर ओटो / ई-रिक्शा / लोडर का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
6. लोहामण्डी से मदिया कटरा, सेण्ट जोन्स के मध्य औटी ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
7. क्लब चौराहे से भगवान टॉकीज के मध्य ऑटो ई-रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
8. क्लब चौराहे से भगवान टॉकीज चौराहे के मध्य सिटी बसों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, सिटी बसे क्लब चौराहे से करियप्या, यमुना किनारा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी।
9. नगर निगम के भारी वाहनों का आवागमन भगवान टॉकीज से क्लब चौराहे के मध्य पीक ऑवर दिन में 12.00 से 15.00 बजे एवं सायंकाल 18.00 से 21.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
10. ईदगाह डिपो की बसों का क्लब चौराहे से भगवान टॉकीज के मध्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, ये बसे क्लब चौराहे से करियाप्या चौराहे, यमुना किनारा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
- योगी सरकार ने देर रात 14 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, अयोध्या समेत 7 जिलों के एसपी बदले - May 6, 2025
- 7 मई को सभी राज्यों में होगा सुरक्षा मॉक ड्रिल…,पाकिस्तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय का निर्देश - May 5, 2025
- मथुरा के गोवर्धन में एक साथ कई बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, विदेशी नागरिक को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी - May 5, 2025