महाकुंभ के चलते यूपी बोर्ड की 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा निरस्त, बाद में जारी होगा शेड्यूल

REGIONAL





लखनऊ। योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के चलते 24 तारीख की यूपी बोर्ड की परीक्षा निरस्त की गई है। इस दिन आयोजित होने वाली परीक्षा बाद में कराई जाएगी। गुलाब देवी ने बताया कि बाकी जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार परीक्षा होगी।

16 वरिष्ठ अधिकारियों को मंडल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया

लखनऊ में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम से परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और हर क्लास में 2-2 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चलेंगी। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए STF और LIU को भी अलर्ट किया गया है। 16 वरिष्ठ अधिकारियों को मंडल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh