Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कोरोना काल में विद्युत विभाग पर वसूली का बेजां दबाव है। यहां तक सामान्य परिस्थितयों में विभाग जितने राजस्व की वसूली करता था उससे कहीं ज्यादा वसूली करने का लक्ष्य तय किया गया है। विभाग की ओर से इसके लिए लगातार मशक्कत की जा रही है। विद्युत अधिकारियों ने उपभेक्ताओं से अपील की है कि विभाग को निजीकरण से बचाना है तो वह बिल जमा करें। इसके पीछे इन अधिकारियों का तर्क है कि इससे कर्मचारियों का ही नहीं उपभोक्ताओं का भी हित जुडा हुआ है। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी निजीकरण को उपभेक्ताओं के लिए ठीक नहीं मान रहे हैं। उपभोक्ताओं को निजीकरण के दुष्प्रभावा भी बता रहे हैं।
घनी बस्तियों में विभाग बिजली चोरी पकडने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ले रहा है
विभाग देहात में बिल वसूली को जूझ रहा है तो शहर में भी स्थित बहुत ज्यादा सुखद नहीं है। लाइन लॉस रोकने में विभाग सफल नहीं हो पा रहा है। शहर में बिल वसूली की स्थित ठीक है लेकिन लाइन लॉस लगातार बना हुआ है। शहर की घनी बस्तियों में विभाग बिजली चोरी पकडने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ले रहा है। घनी बस्तियों में विद्युत कर्मचारियों के लिए कोई भी आपरेशन चलाना इतना आसान नहीं होता है। खास कर बिजली चोरी रोकना। इसके लिए अब ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है जिससे आसमान से बिजली चारों पर निगाह रखी जा सके।
बिजली विभाग ने शहर और देहात के अन्य क्षेत्रों में बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। इससे बकाएदारों में अफरातफरी मची हुई है। जनपद में 750 से अधिक कनेक्शन धारकों की लाइट कटवाई गई। वृंदावन में पांच स्थानों पर चोरी पकड़ी गई।
अब तक इस क्षेत्र में 82 लाख रुपये वसूला जा चुका है
शुक्रवार को एसडीओ मसानी गौरव गुप्ता के निर्देशन में टीम ने डीगगेट, रानी मंडी आदि क्षेत्रों में बकाए पर कनेक्शन कटवा 12 मीटर उतारे। नोटिस भी जारी किए गए। एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी ने राधिका विहार क्षेत्र में चेकिंग कराई। गोविन्दपुर एसडीओ सुखवीर के निर्देशन में गुरुकृपाधाम सराय आजमाबाद में टीम ने मीटर चेक किए। एक्सईएन कृष्णानगर सचिन गुप्ता द्वारा शाम को समीक्षा की। शहरी एक्सईएन मनीष गुप्ता एवं वृंदावन एक्सईएन राजीव कालरा के निर्देशन में भी अभियान चलवा कनेक्शन कटवाए गए। वृंदावन में पांच स्थानों पर चोरी पकड़ी। एसडीओ अंशुल शर्मा, एसडीओ गजेन्द्र सिंह ने भी चेकिंग कराई। एसडीओ छटीकरा पंकज शर्मा के निर्देशन में टीम ने 60 कनेक्शन कटवाए और 10 लाख से अधिक की वसूली की। अब तक इस क्षेत्र में 82 लाख रुपये वसूला जा चुका है। कोसी, गोवर्धन, फरह, साइड बी, मांट, राया, बलदेव आदि क्षेत्रों में अभियान चला और कनेक्शन कटवाए गए।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025