Agra, Uttar Pradesh, India.197 साल पुराने आगरा कॉलेज, आगरा के नये प्राचार्य के रूप में डॉ. शीलवन्त कुमार मिश्रा (एसके मिश्रा) ने पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान प्राचार्य डॉ. रेखा पतसारिया का स्थान ग्रहण किया है। निवर्तमान प्राचार्य डा. रेखा पतसारिया ने 28 सितम्बर को अधिवर्षता आयु ग्रहण करने के फलस्वरूप महाविद्यालय के प्राचार्य का पदभार डॉ. एसके मिश्रा को आज पूर्वान्ह में सौंप दिया।
1986 से आगरा कॉलेज में
डॉ. एसके मिश्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अकार्बनिक रसायन में एमएससी व पीएचडी करने के बाद वर्ष 1986 से आगरा कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में अध्यापन कार्य कर रहे थे। वर्तमान में वे विभाग के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। डॉ. मिश्रा के यूजीसी केयर लिस्ट एवं पीअर रिव्यूड ख्याति प्राप्त जर्नल्स में अब तक 18 शोधपत्र छप चुके हैं। उनके निर्देशन में छह विद्यार्थियों ने शोध उपाधि प्राप्त की है।
क्या है प्राथमिकता
प्राचार्य पद का भार ग्रहण करने के बाद डॉ. एसके मिश्रा ने उपस्थित मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता महाविद्यालय में समय से स्नातक एवं परास्तनातक कक्षाओं में प्रवेश कराना है। महाविद्यालय में पठन-पाठन के वातावरण को स्थापित करना है। उनका प्रयास है कि यूजीसी एवं सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड-19 के प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही महाविद्यालय में कक्षाएं प्रारम्भ करना है।
ज्योतिषी भी हैं प्राचार्य
प्राचार्य पद ग्रहण करने के उपरान्त डॉ. एसके मिश्रा ने महाविद्यालय के संस्थापक तथा महान ज्योतिषाचार्य पं. गंगाधर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. एसके मिश्रा अपने विषय के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र के भी विद्वान हैं। साथ ही लोगों को जीवन में एकाग्रता एवं शान्ति लाने हेतु महाविद्यालय के क्रीड़ांगन में वर्ष 2016 से योग, ध्यान एवं विपश्यना केन्द्र का संचालन कर रहे हैं, जहं वह विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को निःशुल्क योग प्रशिक्षण देते हैं। आगरा कॉलेज के मीडिया समन्यक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान डॉ. एसके मिश्रा को महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ. उमेश चन्द्रा, डॉ. गजेन्द्र शर्मा, डॉ.राजकिशोर सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ. रचना सिंह, डॉ. केडी मिश्रा, डॉ. डीवी सिंह, डॉ. वीके सिंह, डॉ.चन्द्रशेखर शर्मा, डॉ. केपी तिवारी, डॉ.डीपी शर्मा, डॉ. शीतीकण्ठ दुबे, डॉ. अवधेश जौहरी, डॉ.मनोज शर्मा, डॉ.कल्पना चतुर्वेदी, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ.विपिन कुमार सिंह, डॉ. आशीष, डॉ.आनंद पाण्डे, डॉ.गौरव कौशिक, डॉ.राजेश जौहरी, डॉ. विवेक भटनागर, डॉ. भोपाल सिंह, डॉ. केके सिंह, डॉ. अमित रावत, डॉ.अमित चैधरी, डॉ. सौवीर सिंह, डॉ. अंशू चौहान, डॉ. शादां जाफरी, डॉ.संध्या यादव, डॉ.आरपी सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024